#अपराध

September 29, 2024

हिमाचल: ठेकेदार की करतूत- अस्पताल में बनाया आपत्तिजनक वीडियो, फिर किया बदनाम

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत आते थाना बैजनाथ में एक महिला ने एक ठेकेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि ठेकेदार ने उसे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का प्रयास किया है।

महिला का बना डाला वीडियो

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता महिला बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत की निवासी है। पुलिस का कहना है कि महिला ठेकेदार के पास कार्यरत है, जिसने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया है कि वह लगभग तीन महीने पहले वह अस्पताल में उपचाराधीन थी और उस दौरान ठेकेदार ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें:  दिवंगत वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के लिए आखिर मिल ही गई जगह- जानें कहां लगेगी

गलत काम करने का दबाव बना रहा था ठेकेदार

महिला ने पुलिस को बताया कि इस आपत्तिजनक वीडियो के माध्यम से वह उसे धमकी देता था और उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने कहा कि ठेकेदार ने उसके पिता को भी उसे बदनाम करने की धमकी दी और सहकर्मियों में उसकी छवि खराब करने का प्रयास किया। उसने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ठेकेदार उस पर गलत काम करने का दबाव बना रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में धार्मिक गरमाहट: हिंदू संगठनों का गरम विरोध, प्रशासन भी अलर्ट पर

पुलिस थाना पहुंची महिला

वहीं, इन सबके बीच महिला ने थाना जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाया कि ठेकेदार उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है।

क्या कहती है पुलिस

उधर, DSP बैजनाथ अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में उबाल: मस्जिद विवाद पर बोले राज्यपाल – कानून हाथ में ना लें
यह मामला समाज में सुरक्षा और महिलाओं के प्रति सम्मान की महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को जागरूक रहने और किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की शिकायत करने की सलाह दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख