#अपराध

November 23, 2024

हिमाचल: परिवार को रोता छोड़ गया जवान बेटा, फोरलेन पर पड़ा मिला युवक

शेयर करें:

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां परिवार ने अपने जवान बेटे को खो दिया है। युवक का शव फोरलेन सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नगरोटा बगवां से सामने आया है।

सड़क पर पड़ा था युवक

दरअसल पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत आज शनिवार को बलधर रोड पर ठारू में फोरलेन सड़क पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिंक टीम भी मौके पर बुलाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसान पिता ने बेटी की पढ़ाई में लगाई पूरी कमाई, आज नर्सिंग ऑफिसर बनकर लौटी

फोरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य

मौके पर पहुंची फोरेंसिंक टीम जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक युवक की पहचान 36 वर्षीय अंकुश पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी नगरोटा बगवां के वार्ड नंबर दो के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट या खंरोच का निशान नहीं मिला है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : टेंपो और मिनी ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, काम पर जा रही थी महिलाएं

कैसे हुई युवक की मौत

मौके पर पहुंचे डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा व एसएचओ नगरोटा बगवां चमन लाल ने टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं धर्मशाला से फोरेंसिंक टीम को भी साक्ष्य जुटाने को बुलाया गया। मृतक युवक बीती रात को किन किन लोगों के साथ था, पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है। पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: प्रेमी के लिए छोड़ा परिवार, शादी के बाद पति-सास ने घर से निकाली युवती

क्या कह रही है पुलिस

पुलिस के अनुसार युवक की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। ऐसा माना जा रहा है कि युवक ने नशे का अधिक सेवन किया होगा, जिसके चलते युवक की मौत हो गई है। हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें : खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर रंगड़ों ने किया अटैक- नहीं बच पाया बेचारा डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस की छानबीन जारी है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही चल पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख