कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक मात्र 22 साल का था। युवक की मौत से ना सिर्फ उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है। मां बाप जवान बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
22 साल के युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बाइक सवार 22 साल के युवक की मौत हुई है। यह हादसा एक ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर के चलते हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही नगरोटा बगवां पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप को उम्र भर का सदमा दे गया 2 साल का मासूम, खेल-खेल में गई जान
ट्रैक्टर से टकराया बाइक सवार युवक
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक खड्ड से रेत बजरी निकाल कर सुनेहड़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवक अपने घर से खोली जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और घायल युवक को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जुड़वा बच्चों को इंजेक्शन लगवाने आया था दंपत्ति, छिन गई परिवार की खुशियां
हेल्मेट पहना होता तो बच जाती जान
टांडा में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने हेल्मेट नहीं पहना था, अगर उसे हेल्मेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय अक्षय कुमार निवासी मुंदला धार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही नगरोटा बगवां पुलिस की टीम मौक पर पहुंची और आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैवी ड्राइवर का कारनामा- NH से उड़ती कार DSP के आंगन में गिरी
परिजनों को लगा गहरा सदमा
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ इस हादसे के बाद से युवक के घर में मातम का माहौल बना हुआ है। युवक के माता पिता इस हादसे को सुनते ही गहरे सदमें में है। वहीं पूरे गांव में भी सन्नाटा पसर गया है।