कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में रिश्वत का मामला सामने आया है। यहां एक पटवारी का इमान 20 हजार में डोल गया। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। मामला कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां से सामने आया है। यहां अंबारी पटवारी सर्किल का पटवारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पटवारी
दरअसल इस पटवारी ने एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनाने की एवज में पीड़ित से रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी सूचना विजिलेंस की टीम को दे दी और विजिलेंस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। जिसमें आरोपी पटवारी बड़ी ही आसानी से पकड़ में आ गया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे हिमाचल के ‘बिस्मिल्लाह खान’ सूरजमणी, विदेश में भी कमाया था बड़ा नाम
एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनाने को मांगे थे पैसे
बताया जा रहा है कि नगरोटा बगवां निवासी मनोज कुमार को एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनवाना था। जिसके लिए वह अंबारी पटवार सर्किल के पटवारी कपिल देव के पास गया था। पटवारी कपिल देव ने मनोज कुमार से एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनवाने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
यह भी पढ़ें: 600 करोड़ का कर्ज लेने जा रही सुक्खू सरकार- केंद्र ने भी भेजी है एडवांस राशि
विजिलेंस ने आज दोपहर की कार्रवाई
नगरोटा बगवां निवासी मनोज कुमार ने मामले की जानकारी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी। सूचना मिलने पर विजिलेंस की टीम ने आज यानी शुक्रवार को आरोपी पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मनोज कुमार को पटवारी के पास भेजा गया। शुक्रवार दोपहर को जैसे ही मनोज कुमार पटवारी के पास पहुंचा और पटवारी ने उससे रिश्वत के पैसे लिए। वैसे ही विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की इस खड्ड में तैरता दिखा शख्स, पास जाकर देखा तो….
2015 में भर्ती हुआ था पटवारी
बताया जा रहा है कि रिश्वत के साथ पकड़ा गया पटवारी कपिल देव साल 2015 में भर्ती हुआ था। एसपी विजिलेंस बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।