धर्मशाला। हिमाचल में बाहरी राज्यों से घूमने आने वाले पर्यटकों की गुंडागर्दी कोई नई बात नहीं है। कई बार यह पर्यटक तेजधार हथियारों और रिवाल्वरों के साथ हिमाचल घूमने आते हैं और यहां पर छोटी सी बात पर बंदूके तान देते हैं। ऐसा ही एक मामला अब कांगड़ा जिला के धर्मशाला के साथ लगती पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से सामने आया है। यहां पर एक पर्यटन ने छोटी सी बात पर रेस्टोरेंट मालिक को गन से डराने का प्रयास किया।
पर्यटकों ने निकाल ली गन
बताया जा रहा है कि मैक्लोडगंज में पंजाब से आए एनआईआर युवकों ने रेस्टोरेंट मालिक को गन दिखाकर डराने का प्रयास किया। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर काफी देर तक बहस होती रही। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। हंगामा बढ़ने से वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बस स्टैंड पर भिड़ी दो युवतियां, नोचे बाल; लात घूंसे भी चले; देखें वीडियो
रेस्टोरेंट मालिक और पर्यटकों में बसबाजी
मामला बीती सोमवार की रात का बताया जा रहा है। दरअसल पंजाब के कुछ एनआरआई युवक मैक्लोडगंज में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए रूके थे। इस दौरान दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि एनआरआई पर्यटक और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके चलते विवाद इतना बढ़ गया कि एनआरआई पर्यटक ने रिवॉल्वर से डराने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह की बैठक में नहीं पहुंचे CM सुक्खू और उनके 7 सिपाही, CPS/MLA भी गायब
पुलिस ने जब्त की रिवॉल्वर
मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत करवाया। पुलिस ने एनआरआई पर्यटक से पूछताछ की। उसके पास ऑल इंडिया परमिट की लाइसेंस रिवॉल्वर थी। पुलिस ने जांच करने के लिए लाइसेंस और रिवॉल्वर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सोमवार रात मैक्लोडगंज पुलिस को सूचना मिली की रेस्टोरेंट में कुछ पर्यटकों ने हंगामा कर रिवॉल्वर तान दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शटरिंग करते गिर गया सुरेश, साथियों ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं बच पाया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में पर्यटक और स्थानीय लोग अलग अलग टिप्पणियां कर रहे हैं। फिलहाल मामला शांत होने के बाद पर्यटक होटल के कमरे में चले गए हैं। लेकिन इस तरह की वारदातें सामने आने से स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। पूर्व में भी मैक्लोडगंज के भागसूनाग में पंजाब के युवक की हत्या का मामला सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें : संजौली कॉलेज में बवाल: छात्रों के निष्कासन से तनाव, परिसर बना पुलिस छावनी
पुलिस ने की ये अपील
एएसपी बीर बहादुर ने स्थानीय रेस्टोरेंट मालिकों और बाहरी राज्य से मैकलोडगंज आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा है कि यहां किसी प्रकार की कोई हुड़दंगबाजी न करें और शांति बनाए रखेंए ताकि देश व विदेश से आने वाले अन्य पर्यटक भी बिना किसी डर के यहां घूम सकें।