धर्मशाला। हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों के साथ मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के पर्यटन स्थल धर्मशाला के मैक्लोडगंज से सामने आया है। यहां पंजाब के पर्यटकों की स्थानीय लोगों से बहसबाजी हो गई। इस बहसबाजी में पंजाब के पर्यटक ने एक स्थानीय युवक के सिर पर कांच की बोतल मार दी। जिससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने पंजाब के पर्यटकों की जमकर धुनाई कर दी। इस मारपीट में पंजाब के पर्यटक को भी चोटें आई हैं।
मैक्लोडगंज के भागसू चैक पर हुई मारपीट
इस मामले में अब दोनों पक्षों ने मैक्लोडगंज पुलिस थाना में क्रास एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं पंजाब के पर्यटक को टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया है। पर्यटक की बाजू में चोटें आई हैं। पुलिस को सौंपी शिकायत में शाहपुर के ठारू निवासी पुनीत राणा ने बताया कि रात के समय भागसूचैक पर पंजाब के कुछ पर्यटक उससे असामाजिक गतिविधियों बारे पूछ रहे थे।
नशे में धुत्त थे पर्यटक
सभी पर्यटक नशे में धुत्त थे। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो वह गाली गालौज करने लगे। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वह मारपीट पर उतर आए और वहीं पर पड़ी एक खाली बीयर की खाली बोतल उसके सिर पर दे मारी। पुनीत ने बताया कि उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोग जमा हो गए और पर्यटकों ने मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डाकपाल ने हड़प लिया 12 लोगों का पैसा: पूरे 7 लाख 87 हजार 50 रुपए
पर्यटकों ने भी स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
वहीं दूसरी तरफ तारुष निवासी जालंधर, सुमितए जसकरनए सौरभ व विरेंद्र निवासी जालंधर ने बताया कि रात को उसके दोस्त कुछ आगे निकल गए थे और वह सड़क पर अकेला था।
यह भी पढ़ें: तबाही लेकर आया मानसून: शिमला में लैंडस्लाइड- मलबे में दबी कई गाड़ियां
इसी बीच स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर और बाजू पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दर्ज करवाई शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटक ने निकाल ली थी रिवाॅल्वर
बता दें कि हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों की हुड़दंग के कई मामले सामने आते रहते हैं। अभी हाल ही में कुल्लू जिला के मणिकर्ण में एक निजी बस चालक के साथ हुई बहसबाजी के बाद पंजाब के पर्यटक ने रिवाल्वर निकाल ली थी।
यह भी पढ़ें: 10वीं की छात्रा के बैग से मिली आखिरी चिट्ठी: साथ में एक तस्वीर भी थी
वहीं इससे पहले चंबा के डलहौजी में भी एक पंजाब के दंपत्ति जोड़े के साथ मारपीट की गई थी। यह जोड़ा एनआरआई था और इस मारपीट को कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ में हुए थप्पड़ कांड से जोड़ा गया था।