मैक्लोडगंज (कांगड़ा)। हिमाचल में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में जहां दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं मारपीट और हत्या के मामले भी रिपोर्ट हो रहे हैं। हिमाचल की एक पर्यटन नगरी में भी कुछ इसी तरह का आपराधिक मामला सामने आया है। जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। यह मामला कांगड़ा जिला की धौलाधार की पहाड़ियों पर बसे मैक्लोडगंज से सामने आया है।
पर्यटन नगरी में युवती पर जानलेवा हमला
दरअसल यहां एक युवक ने युवती पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने युवती पर हथियार से कई वार कर दिए, जिससे युवती बुरी तरह से घायल हो गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक ने ऐसा क्यों किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : मंगवाया जूता निकला साबुन, फिल्पकार्ट भरेगा 40 हजार का हर्जाना
युवक युवती एक ही रेस्टोरेंट में करते हैं काम
दरअसल यह सारा मामला मैक्लोडगंज पुलिस थाना के तहत आते एक निजी रेस्टोरेंट में हुआ है। मैक्लोडगंज के तहत पड़ते जोगीवाड़ा रोड पर बने एक निजी रेस्टोरेंट में कार्यरत युवक ने इसी रेस्टोरेंट में कार्यरत एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया। युवक और युवती दोनों ही दूसरे राज्य के रहने वाले हैं और इस निजी रेस्टोरेंट में नौकरी करते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 3 दंपति जोड़ों ने मिलकर कूटा व्यक्ति- भागकर पहुंचा पुलिस थाना
बिहार का रहने वाला है आरोपी युवक
युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है और रेस्टोरेंट में कुक के रूप में काय करता है। वहीं लड़की अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है और वह भी इसी रेस्टोरेंट में काम करती है। आज यानी गुरुवार को युवक ने अचानक से युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने युवती पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बीमा कंपनी ने इंश्योरेंस देने से किया मना, अब चुकाने पड़ रहे 1.03 लाख
टांडा में भर्ती की घायल युवती
घायल युवती को पहले तो धर्मशाला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। लेकिन मैक्लोडगंज पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नशा बेचने निकला था कश्मीरी तस्कर, करोड़ों की खेप हुई जब्त
बयान देने की हालत में नहीं है युवती
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर कार युवक ने एैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस अस्पताल में घायल युवती के बयान लेने भी गई थी, लेकिन अभी तक युवती बयान देने की हालत में नही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो माह पहले हुई थी शादी, नई नवेली दुल्हन ने आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम
क्या कहते हैं एएसपी कांगड़ा
एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि बीती देर रात मकलोडगंज के जोगीवाड़ा रोड स्थित होटल में यह घटना पेश आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।