#अपराध

May 13, 2024

हिमाचल: खाई में मिली सड़ी हुई देह, पास पड़ा था सल्फास से भरा बैग

शेयर करें:

कांगड़ा। जिला कांगडा के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने डाडासीबा के तहत ग्राम पंचायत सवाणा में खाई में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की है। शव पूरी तरह से सड़ गल चुका है।

स्थानीय व्यक्ति को मिला शव

मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय व्यक्ति वहां से गुजर रहा था। उसे नीचे खाई वाली तरफ से तेज दुर्गंध आई, उसने नीचे जाकर देखा तो उसे वहां सड़ी हुई लाश दिखी। शव देख व्यक्ति घबरा गया और उसने इसकी जानकारी अपने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को दी। वहीं क्षेत्र में शव होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क पर पड़ी थी बाइक, रावी में युवक की देह; लगा रखा था हेलमेट व्यक्ति द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों और बीडीसी मेंबर रमेश कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा की अगवाई में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

सल्फास की गोलियों भरा बैग मिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं। वहीं जांच करने पर मृतक के पास ही पड़ा हुआ एक बैग भी मिला है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, सैर को निकला था शख्स इस बैग में सल्फास की गोलियां भरी हुई थी। शव के साथ मिले इस बैग को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बैग में सल्फास की गोलियां मिलने से अंदेशा जताया जा रहा है कि शख्स ने इन्हीं गोलियों को खाकर अपनी जान दी होगी।

नहीं हुई मृतक व्यक्ति की पहचान

पुलिस के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक इस शव की पहचान संभव नहीं हो पाई थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संभवतः पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस की टीम मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख