#अपराध

March 21, 2024

हिमाचल: खेत में पड़ा मिला 32 साल का चमन, पास रखी थी दराट- टांडा में दम तोड़ा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही हिंसक वारदातों की संख्या अपने आप में काफी परेशान करने वाली है। ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले से सामने आया है, जहां पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत आते इलाके से एक युवक को पहले लहूलुहान अवस्था में पड़ा पाया जाता है। इसके बाद लोग उसे अस्पताल ले जाते हैं, एक जगह से दूसरी जगह रेफर किया जाता है। मगर अंत में युवक की जान चली जाती है।

पास में पड़ी थी दराट, गले पर थे वार के निशान

वहीं, जिस स्थान से युवक घायल अवस्था में मिलता है। वहां से एक दराट की बरामदगी भी होती है और युवक के गले पर वार के निशान भी मिलते हैं। इसमें पुलिस द्वारा अब इस बात की छानबीन की जारी है कि युवक की हत्या हुई है या फिर उसने खुद से खुद पर वार कर आत्महत्या कर ली है।

रिश्तेदार के घर गया हुआ था युवक

जान गंवाने वाले युवक का नाम चमन लाल बताया गया है, जिसकी उम्र 32 साल थी। मूलरूप से भटाल सियालकड़ का रहने वाला चमन लाल मंगलवार को अंब पठियार में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था और उन्हीं के घर पर ठहरा था। मगर बुधवार की सुबह वह अपने रिश्तेदार के घर से कुछ दूरी पर लहुलुहान अवस्था में खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद उसे आनन फानन में इलाज के लिए पहले तो एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में ले जाया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे आगामी इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। टांडा में ही इलाज के दौरान युवक की मौत होने की खबर सामने आई है।

मौत से पहले नहीं दे पाया बयान

मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल के द्वारा की गई है। उन्होंने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भिजवा दिया है। मगर फिलहाल अभी इस मामले के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया है कि मृतक की हालत काफी ज्यादा खराब थी। इस कारण वह मौत से पहले अपना बयान दर्ज नहीं करवा पाया है। ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल्स के साथ मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख