कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पिछले एक माह में तीन जगहों पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ गए हैं। दो मामलों में तो स्कूल के शिक्षकों पर ही छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। ऐसा ही एक मामला कांगड़ा के जवाली से सामने आया था। जहां अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली जमा एक की छात्रा ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर उसके साथ छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में अब आरोपी स्कूल शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित
इस मामले में अब आरोपी शिक्षक को निलंबित कर हैड क्वार्टर किन्नौर भेज दिया है। वहीं इस मामले में अब स्कूल की सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग ने वीपीईओ प्रभात चंद्र पावा की रिपोर्ट आने के बाद की है।
वीपीईओ प्रभात चंद्र ने की मामले की जांच
बता दें कि सरकारी स्कूल जवाली के एक शिक्षक ने जमा एक की छात्रा के साथ छेड़खानी की थी। शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने वीपीईओ प्रभात चन्द्र को इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे।
यह भी पढें: सुक्खू की कैबिनेट बैठक से युवाओं को उम्मीद, आज खुल सकता है भर्तियों का पिटारा
शिक्षा विभाग से मिले निर्देशों का पालन करते हुए प्रभात चंद्र ने इस मामले की जांच करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों, सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी, स्कूल प्रबंधन समिति और पीड़ित छात्रा से पूछताछ की थी।
शिक्षक कई छात्राओं से कर चुका है बदसलूकी
इस पूरी जांच में प्रभात चंद्र पावा ने पाया कि आरोपी शिक्षक ने ना सिर्फ पीड़ित छात्रा से छेड़छाड़ की है, बल्कि वह स्कूल की अन्य छात्राओं से भी बदसलूकी कर चुका है। पीड़ित छात्राओं ने इससे पहले भी उनके साथ हुई छेड़छाड़ की मौखिक रूप से सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी से शिकायत की थी।
यह भी पढें: परिवार को बेसहारा छोड़ गया शख्स, जंगल में पेड़ से ल.टकी मिली देह
लेकिन समिति ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। प्रभात चंद्र पावा ने सभी सभी पीड़ित छात्राओं की लिखित शिकायत सहित अपनी जांच की एक रिपोर्ट तैयार करके शिक्षा विभाग को सौंप दी।
सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी के खिलाफ भी उठाएंगे सख्त कदम
जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि वीपीईओ की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने टीचर को निलंबित कर दिया है और हैड क्वार्टर किन्नौर तैनात किया है। इसी के साथ शिकायत मिलने पर भी कोई कार्रवाई ना करने पर स्कूल की सेक्सुअल ह्रासमेंट कमेटी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढें: पति ने परलोक भेज दी पत्नी, कमरा बंद कर हुआ फरार; दो दिन बाद हुआ खुलासा
पुलिस भी कर रही है मामले की जांच
यह मामला पुलिस के पास भी दर्ज है। पुलिस भी इस मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी शिक्षक को सख्त सजा मिलेगी ताकि आने वाले समय में इस तरह के शिक्षक कोई गलत हरकत करने की हिम्मत ना कर सकें।
एक माह में तीन मामले आए थे सामने
हिमाचल में पिछले एक माह में ही स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के कई मामले सामने आ गए। एक माह पहले जहां शिमला के चौपाल में सरकारी स्कूल के पास की दुकान के मालिक दुकानदार पर एक दर्जन से भी अधिक छात्रओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था।
यह भी पढें: HRTC कर्मचारियों से निगम ने वसूले लाखों रुपए : विरोध में स्टाफ
उसके कुछ ही दिन बाद बाद मंडी जिला में एक शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे थे। यह मामला भी अभी शांत नहीं हुआ था कि कांगड़ा के ज्वाली से ऐसा ही एक शर्मनाक मामला उजागर हो गया।