#अपराध

June 7, 2024

हिमाचल: रात के अंधेरे में गौशाला में उतारा सरकारी सीमेंट, मिले 220 बैग

शेयर करें:

कांगडा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सरकारी सीमेंट चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जिला कांगडा के ज्वाली क्षेत्र की भरमाड़ पंचायत से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक गौशाला में रखे 220 सरकारी सीमेंट के बैग बरामद किए हैं। पुलिस को एक ग्रामीण ने ही गौशाला में सरकारी सीमेंट होने की की जानकारी दी थी। पुलिस ने सीमेंट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रात 11 बजे गौशाला में उतारे 220 सरकारी सीमेंट के बैग

पुलिस को दी सूचना में शिकायतकर्ता ग्रामीण ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे एक ट्रक से उतार कर इस सीमेंट को गौशाला में रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस रात को ही गौशाला में पहुंच गई और सरकारी सीमेंट को बरामद कर इसकी जांच शुरू कर दी। वहीं शिकायतकर्ता ने भी पुलिस से मांग की है कि गौशाला में सरकारी सीमेंट क्यों रखा गया, इसकी जांच की जानी चाहिए।

पुलिस ने पंचायत प्रधान के बयान किए दर्ज

वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पंचायत प्रधान को भी मौके पर बुलाया। पुलिस को दिए बयान में पंचायत प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर बहुत से विकास कार्य करवाए जाने हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षकों को हुआ क्या है- शराब पीकर कौन पढ़ाने आता है भाई ? इन्हीं विकास कार्यों के लिए 480 बोरी सरकारी सीमेंट प्रस्तावित था। यह सीमेंट बुधवार देर शाम को गांव में पहुंचा। प्रधान का कहना था कि जगह कम होने के चलते तीन जगहों पर इस सरकारी सीमेंट को उतारा गया।

पंचायत प्रधान ने दी सफाई

प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि एक जगह 100 बैग तथा दूसरे स्थान पर 160 सीमेंट के बैग उतारे गए। लेकिन इसी बीच बारिश शुरू हो गई। सीमेंट से भरे ट्रक को गौदाम तक ले जाने के लिए रास्ता नहीं था। यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुल गया नौकरियों का पिटारा: 2123 शिक्षक भर्ती होंगे- जानें डिटेल इसलिए ट्रक में बचे 220 सीमेंट के बैग को गौशाला में उतारना पड़ा। जिसे बाद में ट्रैक्टर की सहायता से गोदाम तक ले जाना था। पुलिस ने शिकायतकर्ता और पंचायत प्रधान के बयान दर्ज कर लिए हैं।

वार्ड सदस्य को नहीं थी जानकारी

पुलिस ने वार्ड सदस्य से भी इसके बारे में जानकारी जुटाई है। वार्ड सदस्य ने उनके वार्ड में डंगे के काम के लिए 40 सीमेंट के बैग स्वीकृत होने की बात बताई, लेकिन 220 सीमेंट के बैग गौशाला में क्यों उतारे गए, इस पर अनभिज्ञता जताई। जबकि गौशाला के मालिक ने बताया कि उन्हें सीमेंट उतारने के लिए कहा गया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: झरने के नीचे खड़ा था 19 साल का छात्र, ऊपर से गिरा पत्थर और…

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसआई तेज सिंह ने बताया कि पुलिस ने गौशाला से 220 सरकारी सीमेंट के बैग बरामद किए हैं। हालांकि सारा सीमेंट पंचायत के रिकार्ड के हिसाब अनुसार ही पाया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है। सभी पक्षों से पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख