#अपराध

May 30, 2024

हिमाचल: युवक ने सालों तक किया युवती से अनर्थ, फिर छोटी जाति की कह कर छोड़ी

शेयर करें:

कांगडा। हिमाचल में बढ़ते यौन अपराधों के बीच जिला कांगड़ा में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां युवक ने शादी का झांसा देकर सालों तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया। अब पीड़ित लड़की ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामला कांगड़ा जिला के इंदौरा क्षेत्र से सामने आया है। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

शादी का झांसा देकर युवक ने सालों तक लूटी युवती की आबरू

मिली जानकारी के अनुसार इंदौरा क्षेत्र में एक युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और फिर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। यह भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग करते जमीन पर गिरा महाराष्ट्र का पर्यटक, नहीं बची जान सालों तक यह युवक युवती के साथ शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया। युवक ने युवती को नीची जाति का कहकर शादी से इंकार कर दिया।

नीची जाति का कहकर शादी से किया इंकार

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी धर्मचंद वर्मा ने बताया है कि 23 वर्षीय विजय कुमार के पीड़िता के साथ पिछले कई वर्षों से संबंध थे। आरोपी ने युवती को पहले तो शादी का झांसा दिया और फिर उसका यौन शोषण किया। यह भी पढ़ें: बाइक पर घर लौट रहा था शख्स ट्राले ने भेज दिया परलोक लेकिन जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो उसने पीड़िता को नीची जाति की कहकर तिरस्कृत कर शादी करने से इनकार कर दिया। उसने पीड़ित युवती को जातिगत शब्द भी कहे।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़ित युवती ने इंदौरा थाना में अपना शिकायत पत्र पुलिस को सौंप दिया है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो और एससी.एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर तुरंत अमल करते हुए आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद उसके मैजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए हैं।आरोपी को पुलिस ने इंदौरा न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख