#अपराध

June 9, 2024

हिमाचल में 15 वर्षीय लड़की का म.र्डर, 40 साल का है आरोपी- हुआ अरेस्ट

शेयर करें:

इंदौरा (कांगड़ा)। हिमाचल में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। या यूं कहें कि एक ही दिन में दूसरी बड़ी हत्या की खबर ने पूरे हिमाचल में सनसनी फैला दी है। बिलासपुर जिला में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आने के कुछ ही घंटों बाद अब एक 15 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या की खबर ने सबको चौंका दिया है। इस किशोरी की हत्या हिमाचल के कांगड़ा जिला में की गई है।

कांगड़ा के इंदौरा में किशोरी की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा में एक 15 साल की लड़की की तेजधार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात आज रविवार सुबह 9 बजे के करीब की बताई जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: झरने के नीचे खड़ा था 19 साल का छात्र, ऊपर से गिरा पत्थर और… किशोरी की हत्या का यह मामला पुलिस थाना डमटाल के तहत आते गुरु रविदास मंदिर भदरोया से कुछ ही दूरी पर हुआ है। लड़की राजस्थान की रहने वाली थी और यहां पर अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि लड़की के माता पिता राजस्थान गए थे और वह अपने मामा के साथ रह रही थी। आज रविवार को जब मामा नहा कर आया तो देखा कि उनकी भांजी खून से लथपथ कमरे में पड़ी है और आरोपी मोहन तेजधार दराट लेकर बाहर निकल रहा है।

नशेड़ी ने तेजधार हथियार से की हत्या

मृतक किशोरी की पहचान 15 वर्षीय आरती पुत्री संतोष निवासी मारवाड़ सरियारी राजस्थान के रूप् में हुई है। लड़की अपने परिवार के साथ भदरोया से कुछ ही दूरी पर झुग्गी झोंपड़ी में रहती थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: क्रिकेट के खेल में छिन गया जीवन- खड्ड में डूबा 12वीं का छात्र किशोरी की हत्या करने वाला शख्स नशेड़ी बताया जा रहा है। इसी नशेड़ी ने तेजधार हथियार से लड़की की हत्या की है। किशोरी की हत्या करने वाले शख्स की पहचान 40 वर्षीय मोहन पुत्र रामदास निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में की गई है।

पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

सूचना मिलते ही एडिशनल एसएचओ डमटाल देवराज टीम सहित घटना स्ल पर पहुंचे ओर शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहन को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर में अकेले रहते थे बुजुर्ग दम्पति- किसने छीन ली दोनों की जिंदगी

हत्या के कारणों के प्रयास में जुटी पुलिस

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने किशोरी की हत्या क्यों की। एएसपी धर्मचंद वर्माए डीएसपी विशाल वर्मा तथा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पकड़े गए आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख