#अपराध

November 15, 2024

हिमाचल: बेटी की शादी का कर्ज चुकाने को बैंक से निकाले पैसे, शातिर ने उड़ाए

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोर कई लोगों के घरों में सेंध लगाकर उनके घर को साफ कर रहे हैं। अब तो शातिर बैंकों से पैसे निकलवाने आ रहे लोगों पर भी नजर रख रहे हैं और उन्हें लूट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना गगल से सामने आया है। यहां बैंक से पैसे निकाल कर बाहर निकले व्यक्ति की जेब को शातिरों ने खाली कर दिया।

बैंक से निकाले पैसे शातिर ने लूटे

दरअसल यह मामला पुलिस थाना गगल के तहत आते गगल बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। गगल के साथ लगते सराह गांव के एक व्यक्ति ने पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाले थे। व्यक्ति ने पैसे अपने बैग में डाले और जैसे ही वह गगल बाजार में पहुंचा तो किसी शातिर ने उसका बैग ही खाली कर दिया और बैंक से निकाले सारे पैसे लूट कर ले गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब और कहां होगी बारिश-बर्फबारी

बेटी की शादी का कर्ज उतारने को निकलवाए थे पैसे

बताया जा रहा है कि सराह गांव के रहने वाले ओंकार सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया था। इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने अपने बैंक खाते से 40 हजार रुपए और अपनी बेटी के बैंक खाते से 50 हजार रुपए (कुल 90 हजार रुपए) निकलवाए थे। बैंक से पैसे निकालने के बाद जब वह गगल बाजार में पहुंचे तभी उन्होंने बैग में हाथ डाला तो पैसे गायब पाए। यह भी पढ़ें : इन निजी वाहन चालकों को राहत, नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स; जानें क्या है मोदी योजना

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

जिसकी शिकायत उन्होंने तुरंत ही गगल पुलिस थाना को दी। गगल पुलिस थाना की टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और बाजार में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना गगल के सह प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है। बाजार और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिवार ने खो दिया कमाऊ बेटा, ट्रक चलाकर पालता था परिवार

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब गगल बाजार में इस तरह हुआ है। इससे पहले भी कई बार बैंक से पैसे निकालने वालों के पैसे लूटे जा चुके हैं। यही नहीं इससे पहले गगल के कई बैंकों मंे एटीएम से छेड़छाड़ और लूटपाट की घटनाएं भी सामने आ चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है गगल बाजार में भीख मांगने वाले और बाहर से आए लोगों की जांच पड़ताल की जाए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख