कांगडा: हिमाचल में ठगी के बढ़ते मामलों के बीच पालमपुर के जयसिंहपुर में CRPF जवान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां CRPF जवान से जमीन की खरीद के नाम पर लगभग 20 लाख रुपए की ठगी हुई है।
बैजनाथ में हुई थी पहचान
जानकारी के अनुसार पालमपुर के तहत हलेड़ जयसिंहपुर क्षेत्र के रहने वाले विनोद कुमार CRPF में तैनात है। उनके बच्चे बैजनाथ के एक स्कूल में पढ़ते हैं। ऐसे में वहां उनकी पहचान पालमपुर के एक व्यक्ति से हो गई थी।
फोन कर दिया झांसा
उसके बाद उस व्यक्ति ने विनोद कुमार को फोन किया और ज़मीन लेने की बात कही, लेकिन विनोद कुमार की मां की तबीयत खराब होने के कारण वो इस बारे इस समय बात नहीं कर सके। लेकिन इस व्यक्ति ने कुछ ही समय में विनोद कुमार को फोन करके अपने जाल में फंसा लिया।
यह भी पढ़ें: मुकेश का तंज: जो जयराम खुद नहीं बोल पाते, वो कंगना रनौत से बुलवाते हैं
आरोपी ने सैनिक को पहले पालमपुर के खलेठ में ज़मीन दिखाई जो कि उसे पसंद नहीं आई। उसके बाद उसने बैजनाथ के कुंशल में जमीन दिखाई। सैनिक ने कुंशल वाली ज़मीन को खरीदने में अपनी रुचि दिखाई।
ठगे 20 लाख
जमीन को खरीदने के लिए आरोपी ने सैनिक ने 15 लाख रुपए मांगे। सैनिक ने उसपर विश्वास करके ये रकम उसको ट्रांसफर कर दी। इसके अलावा और भी भुगतान किए गए, जिन्हें मिलकर ठगी की कुल राशि 20 लाख रुपए पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: मां-बाप से छिन गया 16 साल का बेटा, भंडारा खाने गया था नदी में डूबा
हालांकि 18 सितम्बर 2023 को ज़मीन का इकरारनामा भी किया गया, लेकिन विनोद कुमार ने जब ज़मीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो वो आनाकानी करने लगा। जब CRPF सैनिक ने उसे रजिस्ट्री करने ले लिए बार.बार कहा तो वो उन्हें धमकाने लगा।
कागज़ देख खिसक गई पैरों तले जमीन
ऐसे समय में जब विनोद कुमार ने पटवारी से जमीन के मालिक का पता किया तो इनके पैरो तले ज़मीन खिसक गई। उन्हें पता चला कि ज़मीन का मालिक कोई और ही है तथा उसने ये ज़मीन अपने बेटे के नाम कर दी है।
यह भी पढ़ें: कल हिमाचल आएंगे PM मोदी: तैयारी पूरी, राहुल का दौरा इस दिन
जबकि आरोपी ने विनोद कुमार को कहा था कि इस ज़मीन की पावर ऑफ अटॉर्नी उसकी पत्नी के नाम है।
पुलिस थाना में मामला हुआ दर्ज
CRPF जवान विनोद कुमार ने मामले का खुलासा होने के बाद ही बैजनाथ पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवा दी है। CRPF के अफसरों ने भी जवान के साथ हुई ठगी का संज्ञान लिया है। बैजनाथ पुलिस नए मामला दर्ज करके आगामी करवाई शुरू कर दी है।