धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की योजनााएं चला रही हैं। जिसमें सरकार की तरफ से इन्हें सब्सिडी भी दी जा रही है। लेकिन कुछ शातिर लोग सरकार से सब्सिडी हासिल कर इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। मामले की जांच अब स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम कर रही है।
कहां का है यह मामला
दरअसल कांगड़ा जिला के इंदौरा में एक पिता और उसके दो बेटों ने मत्सय पालन के लिए आवेदन किया था। मत्स्य विभाग ने उन्हें पौने तीन लाख रुपए की सब्सिडी भी मुहैया करवा दी। लेकिन बाप बेटों ने इस पैसे का दुरुपयोग किया विभाग के साथ धोखाधड़ी की। मामले का खुलासा तब हुआ जब इंदौरा के रहने वाले एक शख्स ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर लूटता रहा आबरू
किस विभाग से ली थी सब्सिडी
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जब इस मामले की जांच की तो शिकायत सही पाया। जिस पर स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो नार्थन रेंज धर्मशाला में तीन लोगों के खिलाफ मत्स्य विभाग की सबसिडी के पौने तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मत्सय विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी शक की सूई घूम रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर के पास चरस बेचने आया था युवक, पिट्ठू बैग में भरी थी खेप
सब्सिडी लेकर जमीनी स्तर पर नहीं किया काम
एसपी विजिलेंस नार्थन रेंज धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि इंदौरा निवासी नारायण सिंह और उसके दो बेटों राकेश और अशोक कुमार ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया है। इन लोगों ने विभाग से सब्सिडी तो ले ली, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया। विजिलेंस ने अब इंदौरा निवासी नारायण सिंह और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : समोसे पर सियासत! CM तक नहीं पहुंचा तो बैठा दी CID जांच
सब्सिडी लेकर किया दुरुपयोग
एसपी विजिलेंस ने बताया कि आरोपियों ने मछली पालन के लिए टैंक बनवाने और रेनोवेशन के उद्देश्य से मत्सय विभाग से 2 लाख 81 हजार 750 रुपए की सब्सिडी प्राप्त की। लेकिन प्रपोजल के अनुसार इस राशि को खर्च नहीं किया। आरोपियों ने पैसे का दुरुपयोग किया और विभाग के साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लेट लतीफी करने वाली मैडम हुई सस्पेंड, हाफ-टाइम में पहुंचती थी स्कूल
शक के घेरे में विभागिय अधिकारियों की कार्यप्रणाली
इस सारे मामले में विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इस सारे मामले की जांच अब स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो नार्थन रेंज धर्मशाला द्वारा की जा रही है। एसपी विजिलेंस ने बताया कि इस संदर्भ में व्यक्ति नारायण सिंह और उसके दो बेटों राकेश सिंह व अशोक कुमार के खिलाफ धारा 420, 120बी के तहत पुलिस स्टेशन स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है तथा जांच जारी है।