कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है। अस्पताल में भर्ती यह नाबालिग और उसका बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं। क्षेत्र में नाबालिग द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद से सनसनी फैल गई है, हर कोई बच्चे के पिता के बारे में जानना चाह रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
कांगड़ा जिला के फतेहपुर से सामने आया मामला
दरअसल मामला कांगड़ा जिला के फतेहपुर का है। यहां विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत की एक नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। नाबालिग को निजी अस्पताल में लाया गया था, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशा, भद्दा डांस करते विदेशी पर्यटकों का वीडियो वायरल; विहिप ने दी चेतावनी
नाबालिग अभी तक नहीं बता पाई बच्चे के पिता का नाम
पुलिस ने नाबालिग से बच्चे के पिता के बारे में पूछताछ की है, लेकिन बताया जा रहा है कि नाबालिग अभी तक बच्चे के पिता का नाम नहीं बता पाई है। नाबालिग पूरी तरह से सहमी हुई है।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर इमेज सुधारेगी सुक्खू सरकार: हर मंत्री को मिलेंगे दो असिस्टेंट
पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने बताया कि एक निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक नाबालिग ने उनके अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस जांच कर रही है। अभी तक नाबालिग ने बच्चे के पिता का नाम नहीं बताया है।
मंडी में 14 साल के मामा ने 5 साल की भानजी से किया था दुष्कर्म
बता दें कि इससे पहले आज सुबह मंडी जिला से भी एक दुष्कर्म का मामला रिपोर्ट किया गया था। जिसमें एक 14 साल के सगे मामा ने अपनी ही पांच साल की भानजी के साथ दुष्कर्म कर दिया था। परिवार को जब मामले का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।पीड़ित बच्ची की बुआ ने बल्ह थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया था।