#अपराध

July 19, 2024

रात को शराब पीकर आया और ल*टक गया, 11 साल पहले छोड़ गई थी पत्नी

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे व अवसाद के बढ़ते प्रचलन से मरने वालों की गिनती दिन प्रतिदिन अधिक होती जा रही है। ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है। जहां एक शख्स ने शराब के नशे में अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।

दोपहर तक नहीं खुला दरवाजा

मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के तहत आती ग्राम पंचायत म्योल का एक शख्स देर रात शराब के नशे में घर तो आया, मगर जब अगले दिन दोपहर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों किसी अनहोनी की आशंका हुई। यह भी पढ़ें: अग्निवीर निखिल का अंतिम संस्कार आज: प्रशासन से कोई हाल पूछने तक नहीं आया जिसके चलते उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचित किया। सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान मंजू बाला अन्य स्थानीय लोगों के साथ उनके घर पहुंचीं।

पंचायत प्रधान की मौजूदगी में तोड़ा दरवाजा

सभी लोगों की मौजूदगी में जब दरवाजे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। कमरे के अंदर सो रहे शख्स ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पहचान अजय कुमार पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 42 साल के रूप में की गई है। यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें

यह बोले मृतक के पिता

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बुधवार देर रात घर आया था जो कि शराब के नशे में था। जब अगले दोपहर तक उसने दरवाजा नहीं खोल तो हमने पंचायत प्रधान को सूचित किया। उन्होंने आगे बताया कि अजय मजदूरी का काम करता था, उसकी पत्नी पिछले करीब 10-11 सालों से अपने मायके में ही रह रही है। यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें

परिजनों ने नहीं जताया किसी पर शक

उधर मामले की पुष्टि करते हुए DSP देहरा अनिल कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मैं स्वयं भी मौके पर गया। प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख