धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज शनिवार को ऐसे ही दो मामले सामने आ चुके हैं। पहले हमीरपुर जिला के नादौन के डिग्री कॉलेज में एक छात्रा ने प्रोफेसर पर उसके साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। वहीं अब दूसरा मामला कांगड़ा जिला के धर्मशाला से सामने आया है। यहां एक मॉल मे काम करने वाली युवती ने इसी तरह के छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है।
मॉल में काम करती है युवती
दरअसल धर्मशाला के एक मॉल में काम करने वाली युवती ने धर्मशाला पुलिस थाना में एक व्यक्ति पर उसे परेशान करने के आरोप लगाए हैं। युवती ने जिस युवक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं उसका नाम राम शर्मा बताया है। युवती का आरोप है कि युवक उसे हर दिन टॉर्चर करता है और उसका उत्पीड़न कर रहा है।
यह भी पढ़ें : गजब! हिमाचल की स्कूटी का यूपी में कर दिया चालान, मैसेज देख मालिक के उड़े होश
मॉल में आकर तंग करता है युवक
युवती ने बताया कि वह मॉल में आकर उसे परेशान करता है। यही नहीं वह मॉल में काम करने वाले अन्य लड़कों और उसके भाई को फोन कर उसकी निजी जानकारी की मांगता है। युवती ने बताया कि वह इस युवक से इस कदर परेशान और निराश हो चुकी है कि अब आत्महत्या जैसा कदम उठाने के बारे में सोचने को मजबूर हो रही हूं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस से फिर होगा खेला! महाजन का दावा- जब चाहें गिरा सकते हैं सरकार
चंडीगढ़ में भी करता था परेशान
युवती ने बताया कि वह पहले चंडीगढ़ में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी। यह युवक मुझे वहां पर भी प्रताड़ित करता था। मेरे भाई से मेरी शादी के बारे में पूछता था। वहीं पुलिस थाना धर्मशाला में युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
युवक ने नकारे आरोप
वहीं युवती द्वारा आरोपित युवक राम शर्मा से इस बारे में बात की तो उसने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह चंडीगढ़ में काम करता है। ऐसे में वह कैसे धर्मशाला में आकर युवती को तंग कर सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: प्रोफेसर ने छात्रा से क्लास में कर दी नीच हरकत, जमकर हुआ हंगामा
राम शर्मा का कहना है कि मैं नहीं जानता की लड़की ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। राम शर्मा ने बताया कि जब लड़की चंडीगढ़ में काम करती थी, उस समय मेरी दोस्ती इस लड़की से हुई थी। मेरी लड़की से अंतिम बार 23 सिंतबर को मोबाइल पर चैट हुई है।