पालमपुर/बिलासपुर। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। आरोपियों के पास नशे की बड़ी बड़ी खेप मिल रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में किस हद तक नशे का प्रचलन हो गया है। ऐसे ही मामले हिमाचल के कांगड़ा और बिलासपुर जिला से सामने आए हैं। कांगड़ा जिला में तो डेढ़ किलो चरस पकड़ी गई है।
कांगड़ा में मिली चरस की खेप
दरअसल कांगड़ा जिला के पालमपुर पुलिस ने दो तस्करों को डेढ़ किलो चरस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस यह सफलता आज उस समय मिली, जब पुलिस आज रविवार को थान प्रभारी के नेतृत्व में पैट्रोलिंग पर निकली थी। इस दौरान पुलिस ने होल्टा के पास चढियार रोड पर कुल्लू से पालमपुर की तरफ से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए रोका।
यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण
पुलिस को देख घबरा गए कार सवार
कार में सवार दो लोग पुलिस को देख कर हड़बड़ा गए। जिस पर पुलिस को उन पर शक हुआ और पुलिस ने कार की तलाशी ली। गाड़ी से पुलिस को लगभग डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद हुई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान 47 वर्षीय चेतराम, और 34 वर्षीय बलि राम निवासी बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामले की आगामी जांच में जुटी हुई है।
पैदल जा रहे शख्स के पास भी मिला नशा
इसी तरह से बिलासपुर जिला में भी पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ दबोचा है। जिसमें एक युवक के पास से 95ण्29 ग्राम चरस बरामद हुई है और दूसरे नाबालिग युवक के पास से 30 ग्राम चरस मिली है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आखिर क्यों जिंदगी से तंग आ गया कमल? ढाबे पर काम कर पालता था परिवार
गश्त के दौरान मिली सफलता
दरअसल पहले मामले में बरमाणा पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान सलापड़ पुल पर नाका लगाया था। इसी दौरान वहां से एक पैदल जा रहे व्यक्ति पर पुलिस को कुछ शक हुआ। जिस पर पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 95.29 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय अजय कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी कुमारहट्टी सोलन के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : डैम में गिरी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के चार लोग थे सवार, मची चीख-पुकार
18 साल का युवक नशे के साथ अरेस्ट
वहीं दूसरा मामला पुलिस थाना तलाई के तहत सामने आया है। यहां पुलिस ने तलाई बड़सर संपर्क सड़क पर मरुडा के पास एक 18 साल के युवक को 30 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। यह युवक बड़सर से तलाई की तरफ जा रहा था। पुलिस ने जब इस युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।