#अपराध

November 24, 2024

हिमाचल: कार में युवक के साथ सवार थी युवती, छिपा रखी थी नशे की खेप

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में नशे के कारोबार में अब लड़कियां भी कूद पड़ी हैं। इसे नशे की लत कहें या फिर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच, लेकिन अब प्रदेश में आए दिन लड़कियां और महिलाएं भी नशे की खेप के साथ पकड़ी जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवक और युवती को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

गश्त के दौरान पकड़े चिट्टा तस्कर

दरअसल पुलिस थाना कांगड़ा की टीम गश्त पर निकली थी। इस दौरान एक कार को खड़ा पाया, जिसमें एक युवक और युवती सवार थे। पुलिस को कुछ शक हुआ तो पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार से पुलिस को 5.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार युवक और युवती के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से घास लाने निकला था बुजुर्ग, पेड़ से गिर गया बेचारा- नहीं बच पाया

स्थानीय युवक के साथ सवार थी पंजाब की लड़की

मामले की जानकारी देते हुए कांगड़ा पुलिस थाना के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस जब गश्त कर रही थी तो एक कार पुराना कांगड़ा की तरफ जाने वाली सड़क खड़ी देखी। इस कार में साहिल शर्मा निवासी गांव भटरालाए तहसील देहरा जिला कांगड़ा व नाईशा अरोड़ा निवासी नया गांव आदर्श नगर मकान नंबर 379 जिला मोहाली पंजाब सवार थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन, जानें डिटेल

कार में मिला चिट्टा

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 5ण्30 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आए थे। पुलिस इन दोनों आरोपियों से जानकारी लेने के बाद नशे की इस चेन को तोड़ने का प्रयास करेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ

चिट्टे की लत से जान गंवा रहे युवा

बता दें कि हिमाचल में नशे का व्यापार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रह है। कई युवा कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए तो कई नशे की लत में इस धंधे में उतर रहे हैं। अब तो लड़कियां और महिलाएं भी नशे के इस दलदल में उतर चुकी हैं। चिट्टे की लत में पड़ कर कई युवा अपनी जान भी गंवा रहे हैं। नगरोटा बगवां में गत दिनों तीन युवकों की संदिग्ध मौत हुई है। तीनों युवकों की मौत नशे की ओवरडोज मानी जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख