#अपराध

October 26, 2024

हिमाचल: पानी की टंकी में मिला रेलवे कर्मचारी, कुछ दिन पहले ही खरीदी थी

शेयर करें:

बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला के तहत आती शिव की नगरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। व्यक्ति रेलवे फाटक में तैनात था। व्यक्ति का शव घर में रखी पानी की टंकी में मिला है। व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पानी की टंकी में मिला रेलवे कर्मचारी का शव

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के बैजनाथ में रेलवे विभाग में तैनात एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर रिपोर्ट की गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय हिमाल चंद के रूप् में हुई है। हिमाल चंद पंडोल रोड के रेलवे फाटक पर तैनात था। हिमाल चंद का शव घर में रखी पानी की टंकी मंे से मिला है। व्यक्ति उसमें कैसे गिरा, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: मोमबत्ती के घर पर चलेगा बुलडोजर! नगर निगम ने क्यों की पैमाइश; जानें डिटेल

कुछ दिन पहले ही खरीदी थी टंकी

मृतक के परिजनों की मानें तो हिमाल चंद बीते दिनों ही नई पानी की टंकी खरीद कर घर लाया था। जिसे घर के पास ही रखा था। आज शनिवार को हिमाल चंद का शव इसी पानी की टंकी में से मिला है। परिजनों ने बताया कि हिमाल चंद रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर गया था। लेकिन रात को वह घर नहीं पहुंचा। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब हिमाल चंद घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता

रात भर जंगल में ढूंढते रहे परिजन

परिजनांे ने ग्रामीणों की मदद से रात को घर के साथ लगते जंगल में हिमाल चंद की खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आज सुबह जब पुलिस ने मृतक की तलाश शुरू की और घर के आसपास देखा तो घर के पास रखी पानी की टंकी में हिमाल चंद का शव बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल चल रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचला

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हिमाल चंद पानी की टंकी में कैसे गिरा, और उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी तक एक पहेली बनी हुई है। पुलिस इस पहेली को सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं हिमाल चंद की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख