सुलह (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके बेटे का शव पुल के नीचे पड़ा मिला। युवक बीती रात को अपने दोस्तों के साथ शराब ठेके के पास एक दुकान में शराब पीने बैठा था। सुबह युवक का शव पुल के नीचे पड़ा मिला। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बड़ी बात यह है कि मृतक की दो बेटियां हैं, जिनमें एक चार साल की तो दूसरी अभी मात्र तीन माह की है।
कहां का है यह मामला
यह मामला कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते पनापर का है। यहां बल्लाह टांडा गांव में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुल के नीचे शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दुकान का चालान काटने पर फूड इंस्पेक्टर की धुनाई, फोन से हटाए फोटो
सैर करने निकले पिता को पुल के नीचे पड़ा मिला बेटे का शव
मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र गंगा राम गांव बल्लाह टांडा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गंगा राम सुबह के समय घर से सैर करने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्होंने घर से कुछ ही दूरी पर पुल के नीचे लोगों की भीड़ को देखा। जिस पर गंगा राम भी भीड़ के पास पहुंचे तो उन्हंे वहां पुल के नीचे उनके बेटे का शव पड़ा हुआ मिला।
इन बिंदुओं से समझें पूरी खबर
- रात को दोस्तों के साथ बैठ कर पी शराब
- सुबह घर से कुछ ही दूरी पर मिला शव
- मुख्य सड़क पर बने पुल के नीचे पड़ा था शव
- सैर को निकले गंगा राम को मिला बेटे का शव
- मृतक की 4 साल और तीन माह की हैं दो बेटियां
यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक साथ बुझे पांच घरों के चिराग
रात को दोस्तों के साथ बैठ कर पी थी शराब
बताया जा रहा है कि राजीव कुमार रात के समय अपने कुछ दोस्तों के साथ वहीं पास में ही शराब के ठेके पर शराब पीने बैठा था। रात को शराब पीने के बाद उसके दोस्त अपने अपने घर चले गए। लेकिन राजीव घर नहीं पहुंचा। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि राजीव का कोई दोस्त नशे की हालत में देर रात को राजीव का मोबाइल फोन और अन्य सामान उसकी गाड़ी से निकाल कर राजीव के घर देकर गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा, परिजनों ने शक किया जाहिर
रात को एक दोस्त घर में दे गया था मृतक का मोबाइल और अन्य सामान
सामान देने आए राजीव के दोस्त ने बताया था राजीव कहीं गया है। लेकिन सुबह सैर को निकले राजीव के पिता गंगा राम को घर से कुछ ही दूरी पर मुख्य सड़क के पुल के नीचे बेटे का शव मिला। राजीव की मौत कैसे हुई इसका तो अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की वर्दी पर लगा दाग, महिला कांस्टेबल ने किया साथी पर केस
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के अलावा एसएफएल की टीम ने भी घटना स्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर टांडा में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर पुलिस आगामी जांच कर रही है। पुलिस मृतक राजीव के उन दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है, जिन्होंने रात का साथ बैठ कर शराब पी थी।
संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है। पुलिस टीम घटना स्थल का मुआयना कर रही है। रात को मृतक के साथ रहे संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 22 साल के युवक पर गिर गई दीवार, मां-बाप को अकेला छोड़ गया बेटा
दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
वहीं दूसरी तरफ राजीव की मौत से उसके परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है। राजीव के घर में पिता के अलावा पत्नी और दो मासूम बेटियां भी हैं। मृतक राजीव की दो बेटियों में एक की उम्र चार साल तो दूसरी अभी मात्र तीन माह की है। राजीव की मौत से उसकी पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब उसे अपनी बेटियों के भविष्य की चिंता सताने लगी है।