ज्वालामुखी (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक 28 साल के युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जवान बेटे के इस तरह से जान देने से उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है। युवक ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना ज्वालामुखी से सामने आया है।
घर की दूसरी मंजिल में लगाया फंदा
बताया जा रहा है कि युवक ने अपने घर के दूसरी मंजिल पर फंदा लगाया। मृतक युवक की पहचान शुभम कुमार उर्फ कान्हा पुत्र राजीव कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 नगर परिषद ज्वालामुखी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने परिजनों के बयान किए दर्ज
पुलिस को सूचना मिली कि ज्वालामुखी में एक युवक ने अपने घर की ऊपरी मंजिल में रस्सी से पंखे के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्वालामुखी विजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने परिजनों सहित अन्य लोगों के इस मामले को लेकर बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से मिले सीएम सुक्खू, जानें क्या हुई चर्चा; खाली मंत्री पद सहित ये हैं मुद्दे
पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
हालांकि पुलिस को इस जांच के दौरान मृतक के पास किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सके। बहरहाल पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है। पुलिस ने देहरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल ने खोया एक और 25 वर्षीय जवान, कुछ समय पहले हुई थी सगाई
वहीं आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने की है। बता दें कि हिमाचल में आजकल आत्महत्याओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसमें ज्यादातर युवा पीढ़ी अपनी जान दे रही है जो कि चिंता का विषय है।