#अपराध

October 27, 2024

हिमाचल: मोबाइल बेच शुरू किया नशे का धंधा, चिट्टे की खेप संग 27 वर्षीय युवक अरेस्ट

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। अब छोटी उम्र के युवक युवतियां भी इस धंधे में उतर रहे हैं और अन्य युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। हालांकि पुलिस इन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है, बावजूद इसके प्रदेश में नशे का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

कांगड़ा जिला से सामने आया मामला

ऐसा ही एक मामला कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक युवक के घर से पुलिस को चिट्टे की बड़ी खेप बरामद हुई है। युवक अपने रिहायशी मकान से ही नशे के इस कारोबार को चला रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने उसके घर में दबिश दी। घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 19.77 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल में व्यक्ति की ह*त्या ! चार लोग हिरासत में लिए; रात को किया था फायर

27 साल का युवक चिट्टे के साथ धरा

पकड़े गए आरोपी की पहचान 27 वर्षीय गौरव कुमार पुत्र तरसेम कुमार गांव लोअर खोली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। युवक इस छोटी उम्र में ही चिट्टा सप्लायर बना गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा युवक

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि गौरव नशा बेच रहा है। जिस पर काफी दिनांे से नजर रखी ज रही थी। इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धाराएं 21-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल चल रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचला

मोबाइल बेच शुरू किया था नशे का कारोबार

डीएसपी कांगड़ा ने बताया कि इसके लिए थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने सफलतापूर्वक आरोपी को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले मंडी में एक कबाड़ी के पास काम करता था। लेकिन उसके बाद नौकरी छोड़ दी और फिर बेरोजगार हो गया। उसने बताया कि उसके पास मोबाइल फोन था, जिसे उसने 25 हजार रुपए में बेच कर प्रतिबंधित मादक पदार्थ का काम शुरू किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: दारू लेने पहुंचे ठेके- बोतल ना मिलने पर की फायरिंग पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि यह मादक पदार्थ कहां से लाता था और कहां.कहां इसके लिंक हैं। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख