कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बीते हफ्ते भर के अन्दर ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने के कई सारे मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला कांगड़ा जिले के जवाली इलाके से सामने आया है। जहां स्थित एक सरकारी स्कूल के टीचर पर उसके ही विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
11वीं और 12वीं की छात्राओं को भी छेड़ता था
टीचर की नीच हरकतों से तंग आकर पहले तो छात्राओं ने अपनी ही स्कूल की महिला टीचर्स को इस बारे में बताया मगर इसके बावजूद भी शिक्षक नहीं माना। सामने आई जानकारी के अनुसार वह कक्षा 11 वीं और 12 वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ इस तरह की अश्लील हरकतें किया करता था। इतना ही नहीं वह उन्हें इस बारे में किसी को कुछ ना बताने को लेकर धमकाया भी करता था।
यह भी पढ़ें: पहले लूटी लड़की की आबरू- फिर पिता को भेज दिया उसकी बेटी का वीडियो
घर पर बताया तो फेल कर दूंगा
पीड़ित छात्राओं ने बताया है कि शिक्षक छेड़छाड़ करने के बाद उनसे कहता था कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को या अपने घरवालों को बताया तो वह उन्हें परीक्षा में फेल कर देगा। मगर उसकी इन धमकियों के बावजूद छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर अपने घर वालों को इस बारे में सबकुछ बता डाला। इसके साथ ही उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई। तब कहीं यह मामला पुलिस के पास पहुंचा।
सीएम तक जाएगी मामले की शिकायत
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को थाने में बुलाकर उससे पूछताछ भी की है। वहीं, एक पीड़ित लड़की के पिता ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि अगर पुलिस द्वारा मामले में एक्शन नहीं लिया गया तो वे इस मामले को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा और एसपी नूरपुर अशोक रतन के पास भी लेकर जाएंगे। अभिभावकों की मांग है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेते हुए उसके खिलाफ जांच बिठाई जाए और फिर उसे कड़ी सजा मिले।
यह भी पढ़ें: मंदिर में माथा भी नहीं टेक पाए स्वास्थ्य मंत्री के OSD, सीढ़ियों पर गई जान
मामले की पुष्टि जवाली के डीएसपी वीरी सिंह के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक को थाने में बुलाया था और उससे पूछताछ भी की गई है। मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।