#अपराध

July 20, 2024

हिमाचल : बस अड्डे पर अचेत पड़ा मिला 21 वर्षीय प्रिंस, अस्पताल ले गए मगर..

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में अकस्मात मरने वालों की संख्या बीते कई अरसे से बढ़ती हुई दर्ज की जा रही है। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है जहां एक 21 वर्षीय युवक को बस स्टैंड के सीटींग हॉल में अचेत अवस्था में पाया गया।

स्थानीय दुकानदारों ने एंबुलेस से पहुंचाया अस्पताल

मिली जानकारी के अनुसार ISBT बस स्टैंड ऊना के सीटिंग हॉल में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय दुकानदारों व अन्य यात्रियों ने युवक से बात करनी चाही तो वह किसी प्रकार की कोई हरकत नहीं कर पा रहा था। यह भी पढ़ें: अग्निवीर निखिल का अंतिम संस्कार आज: प्रशासन से कोई हाल पूछने तक नहीं आया ऐसे में उन्होंने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर मौके पर बुलाया और युवक को एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया।

21 वर्षीय का नया प्रिंस

ऊना अस्पताल में पहुंचने पर वहां मौजूद डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक जांच में मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की शिनाख्त किए जाने पर पता चला कि उसका नाम प्रिंस पुत्र सोमनाथ उम्र 21 वर्ष जो कि तहसील बंगाणा के तलमेहड़ा गांव का रहने वाला था। यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें मृतक की पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों ने नहीं जताया किसी पर कोई शक

मामले की पुष्टि करते हुए SP राकेश सिंह ने कहा कि परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि उक्त युवक पिछले करीब 10 वर्षों से मानसिक रूप से परेशान रहता था और परिवार को बिना कुछ बताए कहीं भी चला जाता था। यह भी पढ़ें:  पिता की लाडली थी 19 साल की चांदनी, करंट लगने से गई जा.न परिजनों ने युवक की मौत मामले में किसी पर भी शक नहीं जताया है। युवक की मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख