मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। नशा तस्कर युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। प्रदेश में अंतर्राज्यीय नशा तस्करी के मामले भी बढ़े हैं। ताजा मामला मंडी जिला से सामने आया है, जहां पुलिस ने हरियाणा के एक युवक से चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी है। मंडी पुलिस ने आरोपी को बुधवार को नाके के दौरान गिरफ्तार किया।
740 ग्राम चरस बरामद
सूचना से अनुसार रात के समय पुलिस की एक टीम ने हाइवे पर नाका लगाया हुआ था। ऐसे में तलाशी करते हुए पुलिस ने एक वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति से लगभग 740 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान सोनीपत (हरियाणा) निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
SP मंडी सागर चंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है.
बढ़ रहे अंतर्राज्यीय तस्करी के मामले
आपको बता दें आजकल हिमाचल में आए दिन बहरी राज्यों के लोग गैर क़ानूनी नशे की सामग्री के साथ पकड़े जा रहे हैं. प्रदेश के हर जिले से किसी ना किसी दिन कोई बाहरी राज्य का व्यक्ति नशे के साथ पकड़ा जाता है, जिससे हिमाचल प्रदेश की छवि पर बुरा असर पड़ा है.
हिमाचल से जुड़ी इस खबर को भी पढ़ें ...
खाई में लुढ़की HRTC बस:4 की मौत 3 घायल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सुबह-सबेरे एक दुखद हादसा पेश आया है. जहां जुब्बल क्षेत्र में एक HRTC बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. दुर्घटना में एक 4 लोगों की मौत तथा 3 लोग घायल हुए हैं...
पूरी खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें.