#अपराध

July 27, 2024

हिमाचल : पति-पत्नी करते थे चिट्टे की स्मगलिंग, पुलिस ने किए गिरफ्तार

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में बीते कई महीनों से नशे का कारोबार बढ़ गया है। प्रदेश में आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से नशे के कारोबारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। ताज़ा मामला सूबे के जिला सिरमौर से सामने आया है। जहां पुलिस ने चिट्टा का कारोबार करने वाले पति-पत्नी को नशे के सामान व हजारों की नगदी सहित हिरासत में लिया है।

गश्त के दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना

मिली जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के तहत आते कालाअम्ब पुलिस थाना की एक टीम अपनी रूटीन गश्त के दौरान मेनथापल में मौजूद थी। यह भी पढ़ें: पत्नी ने बनवा दी शहीद पति की प्रतिमा: घर पर पड़ी हुई है, नहीं मिल रही परमिशन इस बीच वहां पर उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि पास के गांव सलानी में पति-पत्नी अपने ही घर से चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने इसमें अपनी तत्परता दिखाते हुए तुरंत उक्त गांव में जाकर दंपति के घर पर छापेमारी की।

तलाशी के दौरान मिला चिट्टा और नगदी

घर में तलाशी के दौरान पुलिस को उनसे 6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, साथ ही पुलिस को कुल 70,210 रुपए की नकदी भी बरामद हुई। यह भी पढ़ें: निजी बस से टकराई बाइक, चली गई चालक की जा*न चिट्टे के कारोबारी पति-पत्नी की पहचान बबली उर्फ बेबी व उसके पति सुरेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने चिट्टे व नगदी को सहित दोनों को हिरासत में ले लिया।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: संसद में कंगना रनौत ने उठाया जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट का मुद्दा, कर दी ये बड़ी मांग मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि नशे के कारोबारी दम्पत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है। कालाअम्ब पुलिस गहनता से इस मामले की जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख