#अपराध

May 5, 2024

हिमाचल: हेरोइन के साथ तस्कर अरेस्ट- तीन बार पकड़ाया फिर भी नहीं सुधरा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के उन इलाकों में सेंथेटिक नशे की भारी आमद देखने को मिलती है, जो पंजाब से सटे होते हैं। ऐसा ही एक इलाका कांगड़ा जिले के नूरपुर में पड़ता है, जहां से आए दिन कोई ना कोई तस्कर जरूर गिरफ्तार किया जाता है। इसी कड़ी में पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने एक पेशेवर हेरोइन स्मगलर को पकड़ने में कामयाबी पाई है।

9.97 ग्राम बरामद हुई हेरोइन

प्राप्त जानकारी अनुसार, नूरपुर जिला पुलिस की एक टीम इन्दौरा के तहत आते तमोता में अपनी रूटीन गश्त पर थी। इस दौरान वहां से गुजरने वालों को चेकिंग के लिए रोका जा रहा था। इस बीच वहां से गुजर रहे एक शख्स को पुलिस ने रोका। जिससे तलाशी के दौरान पुलिस को 9.97 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन सहित शख्स को हिरासत में ले लिया।

पहले भी हो चुका है अरेस्ट

हेरोइन स्मगलर की पहचान जनक राज पुत्र चमन लाल के रूप में हुई है। जनक राज जिला कांगड़ा के अंतर्गत आते तहसील इन्दौरा के तमोता गांव का रहने वाला है। जिसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने की विधानसभा अध्यक्ष की शिकायत: मुश्किल में कुलदीप पठानिया! मामले की पुष्टि SP नूरपुर अशोक रत्न के द्वारा की गई है। मामले की छानबीन के दौरान इस बात का भी पता चला है कि आरोपी जनक राज पहले भी इस तरह के मामलों में अरेस्ट हो चुका है मगर फिर भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है।

पहले से दर्ज मामलों की डीटेल

  • थाना इंदौरा में वर्ष 2020 में 5.50 ग्राम हेरोइन का केस,
  • वर्ष 2021 में 3.52 ग्राम हेरोइन का केस,
  • वर्ष 2023 में 7.29 ग्राम हेरोइन बरामद किए जाने का केस।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख