हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे अब अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं। महिला कहां गई, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। मामला पुलिस चौकी भोटा के तहत आती ग्राम पंचायत पाहलू से सामने आया है। महिला के ससुर ने पुलिस सहायता कक्ष में बहू के लापता होने की खबर दी है।
दो बच्चों को रोता छो़ड, महिला हुई लापता
पुलिस को सौंपी शिकायत में महिला के ससुर ने बताया कि उसके बेटे की शादी साल 2016 में लुधियाना में हुई थी। बहू के दो बच्चे भी हैं। मगर बहू दोनों को बच्चों को घर में अकेला छोड़ कर कहीं लापता हो गई है। ससुर के अनुसार उनकी बहू करीब डेढ़ माह पहले सात मई को भी अचानक घर से लापता हो गई थी। उस दौरान भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था।
बैंक जाने को घर से निकली थी बहू, नहीं लौटी वापस
इसी बीच उनकी बहू अचानक से खुद ही वापस लौट आई। लेकिन अब वह एक बार फिर अचानक घर से लापता हो गई है। लापता महिला तीन जून को घर से निकली थी।
घर से जाते समय उसने पति को बताया था कि उसका पीएनबी बैंक भोटा में खाता बंद हो गया है, जिसे दोबारा चालू करवाने के लिए वह आधार कार्ड लेकर बैंक जा रही है। लेकिन वह उसके बाद घर नहीं लौटी।
पुलिस खंगाल रही क्षेत्र के सीसीटीवी
भोटा पुलिस सहायता कक्ष के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग ने अपनी बहू के गुम होने की शिकायत सौंपी है। उनका कहना है कि उनकी बहू घर से बैंक के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। महिला की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में पढ़ी कृतिका ने बिना कोचिंग पास की UPSC परीक्षा
पति ने पुलिस से लगाई गुहार
वहीं, लापता महिला के पति ने पुलिस से उसकी पत्नी को जल्द से जल्द ढूढने की गुहार लगाई है। महिला के दो बच्चे भी घर में बार बार मां के बारे में पूछ रहे हैं, जिसका उनके पिता के पास कोई जवाब नहीं है। महिला के पति ने अपने सभी रिश्तेदारों से लेकर पत्नी की सहेलियों के यहां भी पत्नी की तलाश कर ली है, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है।