#अपराध

July 20, 2024

हिमाचल: बिना वारंट घर में घुस आई पुलिस! परेशान हुए आदमी ने दे दी जा.न

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस द्वारा घर में बिना सर्च वॉरेंट के छापेमारी करने से आहत एक व्यक्ति ने जान दे दी है। हालांकि व्यक्ति ने आत्महत्या की है, लेकिन परिजन उसकी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मृतक की पहचान रघुवीर के रूप में हुई है। जो नादौन थाना के तहत तेलकड़ गांव का रहने वाला था।

मौके पर सूचना मिलने के बाद भी देर से पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक़ मृतक के पड़ोसी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि रघुवीर के घर में बन्दूक है। जिससे उसे जान का खतरा है। इसके बाद पुलिस ने 7 से 9 बजे के बीच रघुवीर के घर बिना किसी सर्च वारंट के छापे मारी की थी। यह भी पढ़ें: युवक ने पुल से रावी नदी में लगा दी छलांग, पानी के तेज बहाव में हुआ लापता हालांकि छानबीन के दौरान पुलिस को कोई हथियार बरामद नहीं हुआए जिससे आहत होकर तकरीबन 9 बजे रघुवीर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। कमरे से कोई आवाज ना आने पर जब 15 मिनट बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो रघुवीर संदिग्ध अवस्था में मर चुका था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बाइकों में हो गई जोरदार टक्कर, एक घर का बुझ गया चिराग इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। लेकिन जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस घटना स्थल पर रात 12:30 बजे पहुंची।

पुलिस की छापेमारी से आहत होकर उठाया यह कदम

मृतक के परिजनों का कहना है कि पड़ोसी पहले भी इस तरह की झूठी शिकायतें दर्ज करा चुका है, लेकिन पुलिस ने भी बिना किसी पुष्टि और सर्च वारेंट के घर में छापेमारी कर दी। इस छापेमारी से आहत होकर ही रघुवीर ने आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठाया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी को बचाते फ्लैश फ्लड में बह गया पिता, 10 KM दूर मिली देह साथ ही परिवारजनों ने पुलिस को शव सौंपने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि एसडीएम और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा जाएगा।

पुलिस ने नहीं की है आत्महत्या की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा है कि मामला दर्ज करके आगामी छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। हालांकि पुलिस ने अभी तक आत्महत्या की पुष्टि नहीं की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख