हमीरपुर। हिमाचल में आए दिन युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। स्कूल कॉलेज जा रही लड़कियों के साथ मनचले बीच रास्ते में अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। बेटियों को स्कूल कॉलेज भेजने वाले परिजनों को हर समय एक डर सताता रहता है। प्रदेश में आए दिन बढ़ रहे छेड़छाड़ की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। ऐसा ही एक मामला अब सीएम सुक्खू के गृह जिला से सामने आया है।
स्कूली छात्रा से छेड़छाड़
हमीरपुर जिला के पुलिस थाना बड़सर के तहत एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा नाबालिग है और उसके साथ यह अभद्र व्यवहार गांव के ही एक व्यक्ति ने किया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से पैसे कमाने आया था अनिल, परिजनों को मिली ऐसी खबर
गांव के ही व्यक्ति ने किया यौन शोषण
पीड़िता छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाना में बेटी के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर छात्रा का मेडिकल करवा लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पहली तारीख को वेतन-पेंशन देने का कर लिया इंतजाम- एरियर भी मिलेगा!
पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार हुआ था, जिसकी जानकारी उसने अपने स्कूल की अध्यापिका को दी। इसके बाद महिला थाना की महिला कर्मचारी ने लड़की से पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : NIT हमीरपुर में सहपाठी ने वीडियो कॉल कर छात्रा से की बदसलूकी, हुआ निष्कासित
एनआइटी हमीरपुर का छात्र निष्कासित
बता दें कि ऐसा ही एक मामला एनआइटी हमीरपुर से भी सामने आया था। जिसमें छात्रा के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने उसे वीडियो कॉल कर ऑपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि इस मामले में एनआईटी प्रबंधन ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए छात्र को निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि बुधवार देर रात बीटेक प्रथम वर्ष की एक छात्रा को उसकी सहपाठी द्वारा परेशान करने और धमकाने की घटना के बाद अन्य छात्राएं कैलाश हॉस्टल के बाहर एकत्रित हो गईं। छात्राओं ने हंगामा किया और नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई थी।