#अपराध

January 7, 2025

हिमाचल: पैरोल पर बाहर आए कैदी ने रची मौ*त की झूठी कहानी, 7 साल बाद खुला राज

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पैरोल पर बाहर आए एक कैदी ने अपनी मौत की झूठी कहानी रच डाली। इतना ही नहीं झूठे दस्तावेज बनाकर यह कैदी कई सालों तक पुलिस को चकमा देता रहा। इस कैदी को अब हमीरपुर पुलिस की पीओ सैल ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। कैदी चंडीगढ़ में अपना नाम बदल कर रह रहा था।

2017 में पैरोल पर बाहर आया था कैदी

जानकारी देते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया 2017 से उदघोषित कैदी को हमीरपुर पुलिस की पीओ सैल ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। कैदी मनदीप पुत्र विशंभर दास गांव घुमारवी ज़िला हमीरपुर को हमीरपुर की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। यह कैदी मनदीप पहले 2013 में पैरोल पर जेल से बाहर आया और उसने भोरंज थाना के तहत एक चोरी की वारदात का अंजाम दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पोल से लदी जीप खाई में गिरी, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया ड्राइवर

रची थी अपनी मौत की झूठी कहानी

एसपी ने बताया कि मनदीप साल 2017 में एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आया। इस बार कैदी ने अपनी मौत की झूठी कहानी रची और झूठे दस्तावेजों के आधार पर अलग अलग नाम पता के साथ चंडीगढ़ में कई सालों तक प्रवास करता रहा। इस दौरान आरोपी ने अपना संजीव कुमार नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। इसी बीच पुलिस को मनदीप के बारे में पता चला और हमीरपुर पुलिस की पीओ सैल ने चंडीगढ़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल का सरकारी अफसर बना छोटे से गांव का बेटा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया

एसपी भगत सिंह ने बताया कि उदघोषित अपराधी मनदीप ने प्रयास किया था कि पुलिस रिकॉर्ड में वह मृत घोषित हो जाए, जिसके लिए उसने अपना फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। एसपी हमीरपुर ने बताया कि इस तरह का हिमाचल में यह पहला मामला है, जब पैरोल पर बाहर आए कैदी ने अपनी मौत की झूठी कहानी रची हो। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मिक्सर से टकराई युवक की स्कूटी, घर पर इंतजार करता रहा परिवार

हत्या का अपराधी भी धरा

एसपी ने बताया कि इसी तरह से हमीरपुर की पीओ सैल ने एक अन्य हत्या के बाद फरार हुए अपराधी को भी शिमला के कोटखाई से गिरफ्तार किया है। यह युवक गांव लाहलडी में एक बुजुर्ग की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। जिसे भी पीओ सैल ने पकड़ लिया है और उसे हमीरपुर लाया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख