#अपराध

August 26, 2024

दो बेटियों के सिर से उठ गया मां का साया, निजी अस्पताल की गलती ?

शेयर करें:

नादौन (हमीरपुर)। हिमाचल के हमीरपुर जिला में उस समय कोहराम मच गया, जब एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद एक विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत हमीरपुर जिला के नादौन क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में पित्ताशय के ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद हुई थी। महिला की मौत का पता चलते ही परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए।

अस्पताल में लोगों ने क्यों कर दिया हंगामा

अस्पताल पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से उनके मरीज की मौत हुई है। जिस पर ग्रामीणों ने अस्पताल में ना सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि एक नर्स और डॉक्टरों के साथ मारपीट की और अस्पताल स्टॉफ को कमरे में बंद कर दिया। कई घंटों तक अस्पताल स्टॉफ को लोगों ने बंधक बनाए रखा। यह भी पढ़ें: बीड़ी की तलब में चलाई थी दराट, आरोपी ने किया हैरान करने वाला खुलासा

23 साल की प्रियंका की कैसे हो गई मौत

दरअसल नादौन क्षेत्र के साथ लगते ज्वालामुखी के मझीन गांव के दबकेड़ गांव की 23 वर्षीय प्रियंका पत्नी जीवन कुमार को शनिवार रात को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। रविवार शाम करीब पांच बजे प्रियंका के पित्ताशय का सफल ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद महिला ने अपने परिजनों और छोटी बच्ची से भी बात की, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद प्रियंका की मौत हो गई। यह भी पढ़ें: मिलिए 154 स्पेशल बच्चों की मां यशोदा से- गवां चुकीं हैं अपना खुद का बेटा
अस्पताल में तोड़फोड़ नर्स की पिटाई के साथ बंधक बनाया स्टॉफ
प्रियंका की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया और भारी संख्या में ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और एक नर्स और उसे लेने आए उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक महिला डॉक्टर को भी कमरे में बंद कर दिया और लगभग पांच घंटे उन्हंे बाहर नहीं निकलने दिया। यह भी पढ़ें: बिना वजह ही भीड़ ने 3 युवकों पर बरसाए लात-घूसे, अस्पताल पहुंचने से पहले ही…

हंगामे को देखते हुए बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल की नाजुक स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल हमीरपुर से मंगवाया गया और डीएसपी नितिन चौहान भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कमरे में बंद किए स्टॉफ और डॉक्टरों को बाहर निकाला गया। इस हंगामे में अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी भारी परेशानी हुई।

मृतका का पति है फौजी, कश्मीर में है तैनात

इसी बीच पता चला कि प्रियंका का फौजी पति जीवन कुमार भी कश्मीर से आ रहा है। जिस पर परिजनों और ग्रामीण महिला के शव को फौजी पति के आने के बाद उठाने पर अड़ गए। लोगों ने महिला का शव उसके पति के पहुंचने के बाद ही सुबह करीब तीन बजे उठाने दिया। उसके बाद ही पुलिस कर्मियों ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। यह भी पढ़ें: इन ‘विधायकों’ की पेंशन पर संकट- सुक्खू सरकार लाने जा रही नया बिल

दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा मां का साया

महिला की मौत से अब उसकी दो मासूम बच्चियों के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। महिला के साथ ही चार अन्य ऑपरेशन भी किए गए थे, जो सभी स्वस्थ हैं।

क्या कह रही पुलिस

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर अस्पताल का रिकार्ड कब्जे में ले लिया गया है। डीएसपी नितिन चौहान ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख