#अपराध

January 2, 2025

हिमाचल में दागदार हुई खाकी, दो होमगार्ड जवानों ने 500 रुपए में बेच दिया इमान, गिरी गाज

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल में बार बार खाकी वर्दी बदनाम हो रही है। बीते रोज जहां चंबा जिला के डलहौजी में एक हत्या के केस में दो पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सीएम सुक्खू के गृह जिला में दो होमगार्ड के जवानों ने 500 रुपए के लिए अपनी वर्दी का सौदा कर लिया। जिसके चलते उन पर अब बड़ी गाज गिरी है।

पिकअप चालक से वसूले से थे 500 रुपए

दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में दो होमगार्ड जवानों को गैरकानूनी रूप से एक पिकअप चालक से पैसों की उगाही करने को लेकर बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। विभाग ने दोनों होमगार्ड जवानों को अब ड्यूटी से हटा दिया है और उनका पिछला रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है। वहीं मामले की जांच के साथ साथ दोनों जवानों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे

ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान लिए गैर कानूनी तरीके से पैसे

दोनों होमगार्ड जवानों पर आरोप है कि उन्होंने 8 दिसंबर तो नादौन थाना के तहत लगाई गई ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक पिकअप चालक से गैर कानूनी तरीके से पैसे वसूले थे। दोनों ही जवान उस दिन ट्रैफिक ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान इन दोनों होमगार्ड जवानों ने एक बकरों से भरी पिकअप जीप को नादौन में तलाशी के लिए रोका। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जमीनी विवाद ने उजाड़ा परिवार, भांजे ने ले ली सगे मामा की जा.न

दोनों जवानों का खंगाला जा रहा पिछला रिकॉर्ड

जवानों ने चालक से बकरों को पिकअप में ले जाने के अनुमति संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा। इस दौरान दोनों होमगार्ड जवानों ने पिकअप चालक को धमकाया और अंत में उससे 500 रुपए लेकर उसे छोड़ा गया। इस पूरी घटना की जानकारी जब हमीरपुर पुलिस को लगी, तो पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। डीएसपी हेडक्वार्टर को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया। हालांकि बताया जा रहा है कि मामले की जांच के दौरान दोनों ही होमगार्ड जवानों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांग ली थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप ने खोया लाडला बेटा, घर से बिना बताए गया था कहीं

16 दिसंबर को बदला जाा ड्यूटी स्थल

इस सब के बीच 16 दिसंबर को हमीरपुर पुलिस ने संबंधित विभाग से दोनों होमगार्ड जवानों पर कार्रवाई की सिफारिश की। अभी पांच दिन पहले ही दोनों जवानों की ड्यूटी का स्थल बदला गया था, लेकिन अब उन्हंे ड्यूटी से ही हटा दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए होमगार्ड कमांडेंट विनय कुमार ने कहा कि एसपी हमीरपुर कार्यालय की तरफ से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी के 22 दिन बाद उजड़ा महिला का सुहाग, एक साथ खोया पति और भाई

ड्यूटी से हटाए दोनों होमगार्ड जवान

शिकायत मिलने के बाद दोनों होमगार्ड जवानों को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। इस मामले में विभाग की ओर से अभी भी जांच और पूछताछ भी की जा रही है। इन दोनों जवानों का पिछला रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा। डीएसपी हेडक्वार्टर की ओर से मामले की जांच की गई है। जांच में दोनो होमगार्ड जवानों ने गलती कबूल करते हुए माफी मांगी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख