#अपराध

June 30, 2024

घर वाले डिनर के लिए कर रहे थे बेटे का इंतज़ार: छत पर तड़पता मिला

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जहरीली दावा का सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई। जान गंवाने वाले युवक का नाम सौरभ बताया गया है , जिसकी उम्र अभी 25 साल थी। मृतक सौरभ पुलिस थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत आती भदरू पंचायत के सलयाल गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें: सैलून चलाने वाला हैप्पी तस्कर निकला: नशे की खेप के साथ 2.50 लाख कैश बरामद

घर वाले कर रहे थे इंतज़ार तड़पता मिला बेटा

मिली जानकारी के मुताबिक़ सौरभ के परिवार वाले डिनर पर अपने बेटे का इंतज़ार कर रहे थे। मगर वह काफी देर तक छत से नीचे नहीं आया। ऐसे में जब काफी वक्त बीत गया तो घर वाले उसे बुलाने के लिए छत पर गए। जहां वह तड़पता हुआ पाया गया। इसके बाद सौरभ की बिगड़ती तबियत को देखकर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नादौन अस्पताल ले जाया गया।

नादौन के बाद हमीरपुर भी ले गए मगर नहीं बचा

जहां इस बात का पता चला कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। मगर नादौन अस्पताल में तैनात डॉक्टर्स ने युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे आगामी इलाज के लिए हमीरपुर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 25 साल के जवान बेटे की मौत होने से सौरभ के घर में मातम का माहौल है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के मुसलमान ने गौवंश को बचाया: ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरी थी

छानबीन में जुटी हुई है पुलिस

उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया है कि शुरूआती छानबीन के आधार पर यह मामला जहरीली दावा का सेवन करने से हुई मौत का लग रहा है। मगर युवक ने ऐसा क्यों किया यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख