#अपराध

July 30, 2024

सड़क पर खड़े होकर बातें कर रहे थे लड़का-लड़की, अचानक ब्यास में कूद गई युवती

शेयर करें:

नादौन (हमीरपुर)। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नदी किनारे सड़क पर खड़े एक युवक युवती आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच अचानक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। युवती ने नदी में छलांग क्यों लगाई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन युवती की जान बच गई है। मामला पुलिस के पास पहुंचता इससे पहले ही युवक और युवती दोनों वहां से रफ़ू चक्कर हो गए।

नादौन के पतन से सामने आया मामला

मामला हमीरपुर जिला के नादौन से सामने आया है। बताया जा रहा है कि नादौन शहर के पतन पर ब्यास नदी के किनारे एक लड़की ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। नदी में छलांग लगाने से पहले लड़की पतन पर नदी किनारे स्थित हनुमान की प्रतिमा के पास ही उसके साथ खड़े लड़के से बात कर रही थी। बात करने के दौरान ही अचानक लड़की ने नदी में छलांग लगा दी। यह मामला रविवार दोपहर का बताया जा रहा हैै। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल, मलबा अपने साथ बहा ले गया पूरा घर; करोड़ों का नुकसान

लड़के ने नदी में कूद कर बचाई लड़की

लड़की के नदी में छलांग लगाते ही लड़का भी उसके साथ ही नदी में कूद गया और लड़की को बचाकर बाहर ले आया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ प्रवासी युवकों ने भी उसकी मदद की। बाहन निकालने के बाद युवक ने युवती को काफी डांट लगाई और दो तीन थप्पड़ भी रसीद कर दिए। जिसके बाद दोनों गीले कपड़ों में ही वहां से रफ्ु चक्कर हो गए। यह भी पढ़ें: हम नहीं सुधरेंगे.. पति-पत्नी ने घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, पहले भी जा चुके हैं जेल

लोगांे ने पुलिस गश्त बढ़ाने की उठाई मांग

वहीं इस घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे हैं। स्थानीय लोगांे का कहना है कि हमीरपुर और नादौन क्षेत्र के आसपास काफी शिक्षण संस्थान हैं, यहां पढ़ने वाले युवक.युवतियां बंक मार कर पतन चौक से नदी किनारे और संपर्क मार्ग पर झुंडों में बैठ रहते हैं। पुलिस को इस क्षेत्र में गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि इस तरह की कोई घटना न हो।

यह भी पढ़ें: महिला की आखों के सामने उजड़ गया उसका सुहाग, खुद की हालत गंभीर

पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत

वहीं इस मामले में पुलिस थाना नादौन के प्रभारी बाबू राम ने कहा कि घटना के संबंध में किसी ने भी कोई लिखित शिकायत पुलिस के पास दर्ज नहीं करवाई है। शिकायत मिलने पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख