हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पहले माना जाता था कि जो लोग पढ़े लिखे नहीं होते थे और उन्हें कोई काम नहीं मिलता था तो वह चोरी जैसे काम करने लगते थे। लेकिन अब इससे उल्ट होने लगा है। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी से हर कोई हैरान है। यहां चोरी करने वाला युवक कंप्यूटर इंजीनियर निकला है।
इंस्टाग्राम पर बेचने चला था चोरी के मोबाइल
पढ़े लिखे इस चोर ने एक मोबाइल की दुकान से करीब 40 मोबाइल चोरी कर लिए। इतना ही नहीं चोरी के इन मोबाइलों को बेचने के लिए इस कंप्यूटर इंजीनियर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसी एक गलती के चक्कर में यह मोबाइल चोर इंजीनियर पुलिस की पकड़ में आ गया। अब इसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी- फंस गए दो दर्जन मजदूर, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू
कंप्यूटर इंजीनियर निकला मोबाइल चोर
आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र महेंद्र सिंह निवासी हसोल के तौर पर हुई है। पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने बताया कि उसने कंप्यूटर सांइस में इंजीनियरिंग की है और चंडीगढ़ में एक कंपनी में नौकरी करता है। चोरी की इरादे से ही वह शनिवार को जरूरी औजार लेकर चंडीगढ़ से नादौन पहुंचा था। रात करीब डेढ़ बजे उसने पहले दवाइयों की दुकान के ताले तोड़े, लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर कर्मचारी नेताओं को 15 दिन का समय, जानें मामला
शेयरिंग कार में चोरी के सामान के साथ पहुंच गया चंडीगढ़
उसके बाद उसने मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ा और अंदर रखे मोबाइल और अन्य सामान चुराया। सारा सामान अपने बैग में भरकर वह रात को ही पैदल नादौन बस अड्डे पर पहुंच गया। यहां रात पर एक कोने में बैठने के बाद सुबह एक शेयरिंग कार से वह वापस चंडीगढ़ पहुंच गया। जिसके बाद उसने मोबाइल बेचने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।
यह भी पढ़ें: अवैध मस्जिद निर्माण को खिलाफ प्रदर्शन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
चोरी के मोबाइल का फोटा इंस्टाग्राम पर डाला
आरोपी ने चोरी किए गए एक मोबाइल का फोटो इंस्टाग्राम पर डाला था। इस फोटो के आधार पर ही पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और जाल बिछाया। पुलिस ने ऑनलाइन ग्राहक बन कर युवक से फोन खरीदने के लिए संपर्क किया। ग्राहक मिलने पर आरोपी युवक चंडीगढ़ से फोन बेचने के लिए नादौन बस अड्डे पर पहुंच गया और यहां वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी- फंस गए दो दर्जन मजदूर, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू
पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ा आरोपी
पुलिस ने लाखों की इस चोरी के मामले को मात्र तीन दिन में ही सुलझा लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी नितिन चौहान ने कहा कि आरोपी ने चोरी किए गए मोबाइल का एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाला था इस फोटो के आधार पर ही आरोपी पुलिस की पकड़ में आया। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा कि आरोपी से सामान की रिकवरी करवाई जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।