हमीरपुर। हिमाचल में लापरवाह वाहन चालकों के चलते अब लोगों का सड़क किनारे पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं रहा है। लापरवाही और तेज रफ्तार में चलने वाले यह वाहन चालक राहगीरों को टक्कर मार कर उन्हें घायल कर रहे हैं। जिसमें कई राहगीरों की मौत भी हो रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है।
कहां हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के पुलिस थाना नादौन क्षेत्र के तहत आते गागल में एक अनियंत्रित कार चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे एक शख्स को टक्कर मार दी। इस हादसे में राहगीर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद लोगों का यही कहना है कि अब सड़क किनारे पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं रहा है। ना जानें कब कौन सा वाहन आकर उन्हें ठोंक जाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा टिप्पर, ड्राइवर को नहीं मिला बचने का मौका
40 साल का था मृतक व्यक्ति
इस हादसे में जान गंवाने वाले राहगीर की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी गांव बेतली जिला बिहार के रूप में हुई है। प्रदीप कुमार बीते रोज सोमवार दोपहर बाद गागल में सड़क पर पैदल चल रहा था। इसी दौरान अचानक पीछे से आए एक कार चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रदीप कुमार इससे बुरी तरह से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : ट्राला लेकर हिमाचल आया था 37 साल का युवक, परिवार को छोड़ गया बेसहारा
अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए शख्स को लोगों ने नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे हमीरपुर रेफर कर दिया। लेकिन हमीरपुर अस्पताल में उपचार के दौरान प्रदीप कुमार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव
कार चालक खुद ही थाना पहुंचा
राहगीर को टक्कर मारने वाले कार चालक का नाम अभिषेक बताया जा रहा है। कार चालक इस हादसे के बाद खुद की पुलिस थाना में पहुंच गया। वहीं पुलिस ने मृतक व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दे दी और शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। आज मंगलवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर दर्शन करने आया था परिवार, बेटी के सामने मां ने ली अंतिम सांस
क्या बोले एसपी हमीरपुर
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।