#अपराध

October 24, 2024

हिमाचल: महिला को आधा KM तक घसीटते हुए ले गया कार चालक; जानें पूरा माजरा

शेयर करें:

नादौन (हमीरपुर)। हिमाचल के हमीरपुर जिला में कार पार्क करने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बीच कार चालक एक महिला को करीब आधा किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं महिला को घसीटने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया।

नादौन बस स्टैंड के पास की है घटना

यह घटना हमीरपुर जिला के नादौन बस स्टैंड के पास की है। यहां एक कार चालक अपनी कार को दुकान के सामने पार्क कर रहा था। इस पर महिला दुकानदार ने चालक से अपनी कार आगे या पीछे पार्क करने का आग्रह किया। जिस पर दुकानदार भड़क गया और महिला के साथ झगड़ा करने लगा। इसी बीच कार चालक उक्त महिला को देखते ही देखते घसीटते हुए ज्वालाजी की तरफ करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइक और कैंटर में हुई जोरदार टक्कर, एक घर का बुझ गया चिराग

महिला को आधा किलोमीटर दूर तक घसीटा

आधा किलोमीटर दूर जाकर महिला सड़क पर गिर पड़ी और चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गए और उन्होंने घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने महिला को जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : MNREGA में काम कर रही महिलाएं बना सकेंगी अपना घर, सरकार देगी पैसा

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार कार चालक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उस पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में मंत्री ने दी सफाई- पदों से हटाए नहीं एडजस्ट किए जा रहे हैं कर्मी
शहर में आए दिन होते हैं वाहन पार्क करने को लेकर झगड़े
बता दंे कि हिमाचल प्रदेश में की तंग सड़कों पर अकसर गाड़ियों की पार्किंग की समस्या होती है। नौदान शहर में भी पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने के चलते यहां आए दिन गाड़ियों को पार्क करने के लिए दुकानदारों और वाहन मालिकों के बीच झगड़े होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नादौन शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि आए दिन वाहनों को पार्क करने के लिए हो रहे झगड़ों से निजात मिल सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख