#अपराध
June 14, 2024
हिमाचल: 90 साल की सास ने उठाई दराट, बहू पर चला दी: सुबह ही पति से झगड़ी थी
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल में सास बहू के बीच झगड़ा होना आम बात है। लेकिन जब इस झगड़े में तेजधार हथियारों का इस्तेमाल होने लगे तो यह एक गंभीर अपराध बन जाता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां एक सास द्वारा अपनी ही बहू का गला काटने का मामला सामने आया है। सास ने अपनी बहू के गले पर दराट से वार कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को पुलिस चौकी भोटा के तहत रोपड़ी क्षेत्र में एक बुजुर्ग सास ने अपनी जवान बहू पर दराट से हमला कर दिया। सास और बहू के बीच मामूली बात पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद तैश में आई बुजुर्ग ने अपनी ही बहू पर दराट से हमला कर दिया। इस हमले में बहू बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आग बुझाने गया था 12 साल का अभिषेक- उसी में गिर गया
बताया जा रहा है कि रोपड़ी क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को 90 वर्षीय सास और 35 वर्षीय बहू की घर में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। बात इतनी बढ़ गई कि सास ने अपने हाथ में लिए दराट से बहू के गले में वार कर दिया।
यह भी पढ़ें : ऐसे बहू से भगवान बचाए: वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर SP के पास पहुंचे सास-ससुर
बताया जा रहा है कि घटना के समय सास दराट लेकर खेतों मंे काम करने जा रही थी। दराट के वार से बहू के गले पर घाव हो गया और वहां से खून बहने लगा।
बहू ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई। वहीं घायल बहू को उपचार के लिए भोटा अस्पताल में ले जाया गया। जहां महिला के गले में टांके लगाए गए। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि सुबह के समय उसके पति ने उसके साथ बहसबाजी की थी। जिसके बाद उसका पति घर से बाहर चला गया। लेकिन दोपहर बाद को सास और बहू के बीच लड़ाई शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें : मिंधल माता के दर्शन को आई थी महिला: पैर फिसला- खाई में गिरी
पुलिस में बयान दर्ज करवाने के बाद घायल महिला को उसके मायके वाले अपने साथ ले गए हैं। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।