#अपराध

July 7, 2024

हिमाचल: कमरे से आ रही थी तेज दुर्गंध, अंदर जाकर देखा तो लट*का मिला शख्स

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने किराये के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक कमरे में अकेला ही रहता था। जिसके चलते किसी को इस बात की भनक नहीं लगी। मामले का खुलासा तब हुआ जब कमरे से दुर्गंध आने लगी। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।

हमीरपुर शहर में कमरे में लटका मिला व्यक्ति का शव

मृतक हमीरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के ततहत डुग्घा इलाके में रहता था। मृतक व्यक्ति मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और पिछले तीन दशकों से हमीरपुर के डुग्घा में रहकर काम करता था। यहीं पर उसने किराये पर एक कमरा ले रखा था। माना जा रहा है कि व्यक्ति ने तीन से चार दिन पहले आत्महत्या की होगी। यह भी पढ़ें: हमीरपुर में मंच पर रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा, बोले-मेरी क्या गलती

राजस्थान के व्यक्ति के रूप में हुई पहचान

सदर पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने कमरे में फंदा लगा लिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा एक प्रवासी का किराये के कमरे में रस्सी के फंदे से शव लटका हुआ है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान देवेंद्र कोहली पुत्र कुलदीप कोहली निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: टैक्सी चलाकर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया

पुलिस कर रही मामले की जांच

मृतक हमीरपुर के वार्ड नंबर छह रूपनगर में किराये के कमरे में रहता था। मृतक देवेंद्र कोहली हमीरपुर शहर में भिक्षा मांग कर गुजारा करता था। सदर थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, जम्मू में गंवाई थी जान

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख