हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी है। व्यक्ति ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
एचआरटीसी की बस में बैठ कर आया था शख्स
मामला पुलिस थाना सदर हमीरपुर से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में बैठ कर टिक्कर से ताल पहुंचा था। यहां आकर व्यक्ति ने एक तालाब के किनारे पहले अपने कपड़े उतारे और फिर तालाब में कूद गया। घटना के समय वहां कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: मलाणा राशन ले जा रहे हेलीकॉप्टर की नहीं हुई लैंडिंग-सड़क बनने में लगेगा 6 महीने का समय
इस बिंदुओं से समझें पूरी कहानी
- एचआरटीसी की बस में बैठ कर टिहरी से ताल पहुंचा था व्यक्ति
- ताल में पहुंचते ही व्यक्ति ने उतार दिए अपने कपड़े
- कपड़े उतारने के बाद अचानक से तालाब में लगा दी छलांग
- पानी के तेज बहाव में बह गया व्यक्ति और डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई
तालाब किनारे उतारे थे कपड़े
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि व्यक्ति शराब के नशे में था। उसने अपने कपड़े उतारे और तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में पानी का तेज बहाव होने के चलते वह डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति ने ऐसा खौफनाक कदम क्यांे उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय सोमदत्त गांव टुह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर तबाही! पानी का सैलाब देख घर छोड़ भागे लोग, 6 पंचायतों का मोबाइल सिग्नल ठप
मंडी जिला में भी एक युवती ने लगाई थी नहर में छलांग
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर व्यक्ति ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी ने उफनती नदी में छलांग लगाई हो। इससे पहले मंडी जिला में भी एक आईटीआई की 20 वर्षीय छात्रा हिमानी ने नदी में छलांग लगा दी थी।
यह भी पढ़ें: नादौन को फिर मिला करोड़ों का तोहफा: जानें अबतक क्या-क्या दे चुके हैं CM सुक्खू
सात दिन बाद मिला था शव
हिमानी ने करीब आठ दिन पहले बीबीएमबी नहर में छलांग लगा दी। जिस समय हिमानी ने नहर में छलांग लगाई थी, उस समय उसके साथ एक युवक भी था। युवक से बात करते करते ही हिमानी ने नहर में छलांग लगाई थी। जिसका शव सात दिन बाद सुंदरनगर में बीएसएल झील में मिला था।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दावा निकला फर्जी, 13 महीनों से आस में है पांच गांव