हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में बिजली बोर्ड के कार्यालय में एक कनिष्ठ अभियंता (JE) शराब के नशे में धुत्त पाया गया। इस कनिष्ठ अभियंता ने ना सिर्फ बिजली की शिकायत करने आए लोगांे के साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि अपने सीनियर अधिकारियों के साथ बदतमीजी कर दी। घटना के समय कनिष्ठ अभियंत सिर्फ अपने अंदर के कपड़ों में था। मामला बिजली उपमंडल नादौन के तहत धनेटा स्थित बिजली बोर्ड के कार्यालय का है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिजली बोर्ड कार्यालय में नशे में धुत्त मिला बिजली बोर्ड का जेई
दरअसल शनिवार को क्षेत्र के कुछ लोग अमन शीतल और अनिल कुमार बिजली की समस्या को लेकर बिजली बोर्ड के धनेटा स्थित कार्यालय में पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस की दो सीटें लगभग फाइनल, एक पर चल रही माथापच्ची; जानें
वहां उन्होंने कनिष्ठ अभियंता कुलदीप कौंडल से बिजली न होने के बारे में बात की, लेकिन इनकी शिकायत सुनने के बजाय कनिष्ठ अभियंता शिकायतकर्ता पर ही भड़क गया और उनसे दुव्र्यवहार करने लगा। नशे में धुत्त कनिष्ठ अभियंता ने उनके सामने ही अपने कपड़े उतार दिए और शिकायतकर्ताओं से गाली गलौज करने लगा।
ग्रामीणों को धमकाया, सीनियर पर जमाई ऊंची पहुंच की धौंस
शिकायतकर्ताओं ने इसकी सूचना बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुशील कुमार को दी। मौके पर पहुंचे सुशील कुमार ने जब कनिष्ठ अभियंता से बात करने का प्रयास किया तो वह उनसे भी उलझ पड़ा और अपनी ऊंची पहुंच की धौंस जमाने लगा और गाली गलौच करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राज्य में महंगा हुआ डीजल-पेट्रोलः सुक्खू सरकार पर सभी की निगाहें
थोड़ी देर में कर्मचारी की हरकतों की बारे में स्थानीय ग्रामीणों को पता लगा तो सभी बिजली बोर्ड के कार्यालय में पहुंच गए। जहां पर नशे में धुत कनिष्ठ अभियंता ने उन ग्रामीणों को भी धमकाया की कोई भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
पुलिस ने नशेड़ी जेई का करवाया मेडिकल
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और कनिष्ठ अभियंता का मेडिकल करवाया। पुलिस ने नशेड़ी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें: जंगल से आ रही थी सड़ने की बदबू: एक साथ लट.के मिले युवक-युवती, जांच शुरू
वहीं सहायक अभियंत सुशील कुमार ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता के व्यवहार के चलते अन्य कर्मचारी भी परेशान हैं। वह अकसर अपने सहयोगियों के साथ गाली गलौज करता है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी नादौन बाबू राम ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा छानबीन जारी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल वालों ने पीट दिए पंजाबी NRI: बोले- कंगना पर हाथ कैसे उठाया था ?
क्या कहते हैं बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता ई. आशीष कपूर का कहना है कि उनके पास इस बारे में शिकायत पहुंची है। मामला पुलिस के पास पहुंचा है तथा मामले में आगामी कार्रवाई पुलिस कर रही है। पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद बोर्ड प्रबंधन भी आगामी कदम उठाएगा। यदि कर्मचारी गलत पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।