हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला के बणी में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। हत्या के मुख्य आरोपी ने पुलिस थाना बड़सर में पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी की पिछले पांच दिन से तलाश कर रही थी। आरोपी के सरेंडर करने के बाद अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
नशा मुक्ति केंद्र में 25 वर्षीय युवक की हत्या
दरअसल शनिवार को हमीरपुर जिला के बणी में फ्रेस फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में 25 वर्षीय अमित चौहान पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम पंचायत टिक्कर कलां (भोरंज) की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। अमित की हत्या नशा मुक्ति केंद्र के संचालक तुषार चंदेल और उसके साथियों ने की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आगामी जांच शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के अग्निवीर जवान की कश्मीर में गई जा*न, मां शादी के लिए देख रही थी लड़की
आज आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण
हत्या के बाद फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछा कर कई ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसी बीच आज यानी गुरुवार सुबह आरोपी ने पुलिस थाना बड़सर में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: नेता राजनीति नहीं करेगा, तो क्या गोलगप्पे बेचेगा?, कंगना ने शंकराचार्य पर कसा तंज
नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने की थी हत्या
पुलिस जांच में पुलिस को पता चला था कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक तुषार चंदेल 11 जुलाई को अमित को अपने साथ गाड़ी में यहां लाया था। 12 जुलाई को आरोपी अपने कुछ मित्रों के साथ दोपहर करीब 12 बजे फिर गाडी में वहां आया और अमित को उल्टा करके सभी ने उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। ज़ब अमित डंडों की मार से चलने में असमर्थ हो गया तो उसे एक कमरे में बंद करके वह वहां से निकल गए। 13 जुलाई शनिवार को शाम के समय अमित की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: गोद में 4 साल की बेटी, थैले में भरा था नशा; अमृतसर से हिमाचल पहुंच गया शख्स
हो सकते हैं और भी खुलासे
अमित के साथ मारपीट किस कारण की गई थी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। हत्या के मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा तुषार चंदेल से पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।