हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 20 साल के लड़के ने अपने ही घर में फंदा लगा लिया। युवक की मौत से उसकी मां पर दुखांे का पहाड़ टूट पड़ा हैं। बताया जा रहा है कि युवक ने फंदा लगाने से पहले अपनी बहन और दोस्तों को फोन किया था, लेकिन उनसे उसने क्या बात की, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
20 साल के युवक की कैसे हुई मौत
दरअसल हमीरपुर जिला के पुलिस थाना भोरंज के तहत पपलाह पंचायत के कोट रसेहडवां गांव में किराये के मकान में सीढ़ियों की रेलिंग से एक युवक फंदे से लटका मिला है। युवक अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। यहीं पर उसने देर रात को फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि युवक के गले और बाजू पर ब्लेड से काटने के निशान भी मिले हैं। इसके अलावा गले पर रस्सी से फंदा लगाने के निशान भी हैं।
यह भी पढ़ें: आसमान से गिरा कुछ ऐसा, घर में हुआ जोरदार धमाका, महिला स्वर्ग सिधारी
प्रेम प्रसंग का माना जा रहा मामला
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुुरू कर दी है। युवक की मौत से पूरे गांव में चर्चा का माहौल है। वहीं युवक के गले और बाजू पर ब्लेड के कट मिलने से लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर भी देख रहे हैं। हालांकि युवक की मौत के असली कारण क्या हैं इसका खुलासा तो जांच के बाद ही चलेगा। लेकिन अपने जवान बेटे की मौत से उसकी मां बुरी तरह से सदमे में है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 10 जिलों पर अगले 24 घंटे भारी, आंधी- बारिश के साथ गिरेगी बिजली
मां के साथ किराये के कमरे में रहता था युवक
मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय सम्मी कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सम्मी कुमार अपनी माता उमा देवी के साथ पिछले 15 साल से पपलाह पंचायत के कोट रसेहडवां गांव में रहता था। सम्मी ने बुधवार बीती रात करीब 12 बजे अपने घर मंे फंदा लगा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पपलाह पंचायत प्रधान अंकुश सैनी घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना भोरंज थाना को दी।
यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?
मरने से पहले बहन और दोस्तों को किया था फोन
पंचायत प्रधान ने कहा कि यह परिवार धमरोल पंचायत के कोहट का रहने वाला है, लेकिन पिछले 12 वर्षों से कोट रसेहडवां में रह रहा था। युवक ने फंदा लगाने से पहले अपनी बहन और अन्य दो दोस्तों को भी मोबाइल फोन किया। गले और बाजू पर ब्लेड जैसे निशान से यह प्रेम.प्रसंग का मामला लग रहा है। पुलिस ने शव का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार पर लगा शराब घोटाले का लांछन: डिटेल में जानें कैसे हुआ खेल
पुलिस खंगाल रही मोबाइल फोन
पैतृक गांव धमरोल पंचायत के कोहटा में वीरवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस बारे में भोरंज थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि सम्मी कुमार ने फंदा लगाकर जान दी है। गले और बाजू पर ब्लेड से काटने के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की प्रथम जांच में यह प्रेम-प्रसंग का मामला लगता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही मौत के कारणों का सही पता चलेगा।