नादौन (हमीरपुर)। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक युवक माता पिता से किसी बात पर झगड़ कर रात को बाइक लेकर घर से निकल गया। युवक ने माता पिता को आत्महत्या कर लेने की धमकी दी थी। रात को घर से निकले युवक का रविवार शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है। युवक की बाइक ब्यास नदी के किनारे और मोबाइल एक पत्थर पर रखा हुआ मिला है। जिसके बाद से युवक के परिजन बेटे की तलाश में मारे मारे भटक रहे हैं।
हमीरपुर के नादौन का है मामला
दरअसल हमीरपुर जिला के नादौन क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम अमतर में किराये के कमरे में रहने वाला एक 32 वर्षीय युवक मोहित बीती शनिवार देर रात से घर से लापता है। मोहित पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव जवार तहसील अंब अमतर में अपने माता पिता के साथ किराये के घर में रहता है। उसके पिता सरकारी कर्मचारी हैं। शनिवार शाम को मोहित का अपने माता पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर मायके जा रही थी महिला शिक्षिका, बस की टक्कर से स्वर्ग सिधारी
आत्महत्या की धमकी देकर घर से निकला था मोहित
मोहित देर रात परिजनों को आत्महत्या की धमकी दी। रात को जब माता पिता सो रहे थे तो मोहित बाइक लेकर घर से निकल गया। रात भर जब मोहित घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जब युवक की तलाश शुरू की तो उसकी बाइक नादौन के पास ही ब्यास नदी किनारे बने पंप हाउस के पास मिली।
यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड
ब्यास किनारे मिली बाइक और मोबाइल
यही नहीं ब्यास नदी के किनारे गीली रेत पर मोहित के पैरों के निशान भी मिले हैं। जबकि उसका मोबाइल पास ही एक पत्थर पर मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं युवक ने सच में तो नहीं ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोहित के परिजन अब सदमें में हैं और बेटे की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रात को खाई में गिरी कार, सुबह तक स्वर्ग सिधार चुका था परिवार का इकलौता बेटा
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नादौन बाबू राम शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एसडीआरएफ से भी सहयोग का आग्रह किया गया है। जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा।