शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रामपुर क्षेत्र के बदराश इलाके में एक नेपाली मूल व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हैं, मगर उनकी पहचान कर ली गई है। सभी आरोपी अप्पर शिमला में सेब बगीचों में मजदूरी का काम करते हैं।
एक साथ कर रहे थे होली की पार्टी
मृतक के चचेरे भाई दिल बहादुर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। दिल बहादुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने चचेरे भाई राजेंद्र (32) के साथ होली मनाने के लिए अपने दोस्त निर्मल के पास गए थे। जो कि बदराश में किराए के कमरे में रहता है।
इस दौरान सागर और नेपाली मूल के दो अन्य लोग भी वहां पर मौजूद थे। बहादुर ने बताया कि सब एक साथ होली मना रहे थे और पार्टी कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर सागर और उसके दोस्तों ने राजेंद्र को लाठी और मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया।
अधमरा कर मौके से हुए फरार
इस मारपीट में उन्होंने राजेंद्र को अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद जब गंभीर हालत में राजेंद्र को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।गया
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज कर के आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।