#अपराध
August 12, 2025
हिमाचल : दोस्त खटखटाता रह गया दरवाजा- किराए के कमरे में कर्मी ने उठाया गलत कदम
कांगड़ा का राकेश जिला कोर्ट मंडी में करता था नौकरी
शेयर करें:
मंडी/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन अवसाद व मानसिक पीड़ाओं से ग्रसित लोग अपनी जान देने से भी नहीं कतरा रहे हैं। जिसके चलते सुसाइड के मामलों में वृद्धि हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है, जहां एक 29 वर्षीय कोर्ट कर्मचारी ने किराये के कमरे में सुसाइड कर लिया।
जानकारी के अनुसार, जिला मंडी में मंडी शहर के तहत आते जेल रोड स्थित एक किराये के कमरे में रह रहे 29 वर्षीय युवक को मृत पाया गया। बीते रविवार रात वह अपने कमरे में अकेला था। सोमवार सुबह उसके एक मित्र ने उन्हें बुलाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : 30 सवारियों से भरी बस पर गिरा विशाल पत्थर- ड्राइवर की सूझबूझ से बची जिंदगियां
जिस कारण शक होने पर उसने कमरे के वेंटिलेटर से झांककर देखा, तो शव पंखे की कुंडी से रस्सी के सहारे लटका हुआ दिखाई दिया। यह देखकर उसने तुरंत मकान मालिक को सूचित किया।
जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत यह बात वार्ड पार्षद तक पहुंचाई, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा युवक, जेब से बरामद हुई चिट्टे की पुड़िया
शुरुआती जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों ने भी अब तक किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है। मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में की गई है। जो मंडी जिला अदालत में कार्यरत था और मूल रूप से कांगड़ा जिले के मुल्थान गांव के रहने वाला था।
उधर, मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि, मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य जुटा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य वजह छिपी है।